ETV Bharat / state

दूल्हे संग बारातियों से भरी कार पलटी, 2 की मौत, दूल्हा सहित कई की हालत गंभीर - Road Accident In Chauth Ka Barwada - ROAD ACCIDENT IN CHAUTH KA BARWADA

Road Accident In Chauth Ka Barwada, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बारात की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूल्हे सहित कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.

ROAD ACCIDENT IN CHAUTH KA BARWADA
बारातियों से भरी कार पलटी (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 12:30 PM IST

बारातियों से भरी कार पलटी (वीडियो : ईटीवी भारत)

चौथ का बरवाड़ा( सवाई माधोपुर). खंडार विधानसभा क्षेत्र के एंचेर गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारातियों से भरी कार सारसोप गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने उपचार के दौरान सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में दूल्हा सहित कई लोग घायल हुए हैं, जिनका जयपुर और टोंक में उपचार चल रहा है. घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.

चौथ का बरवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि दूल्हे अशोक प्रजापत की बारात मंगलवार शाम को सारसोप गांव से निकल रही थी. इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान टोंक जिले के पालड़ी निवासी 35 वर्षीय रामावतार प्रजापत पुत्र गोपाल प्रजापत की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य घायल युवक सीताराम प्रजापत ने दम तोड़ दिया. साथ ही अन्य घायलों को शाम तक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ ले जाया गया, जहां से दूल्हा अशोक प्रजापत की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे टोंक रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरज्ञान प्रजापत उम्र 25 साल निवासी एचेर को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेलर की चपेट में आने व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को हाईवे पर फेंका - Road Accident in Dausa

हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि बारात एचेर गांव से बंबोर गांव के लिए जा रही थी. गाड़ी सीताराम प्रजापत ही चला रहा था. पीछे बैठे एक युवक रामावतार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आज सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बारातियों से भरी कार पलटी (वीडियो : ईटीवी भारत)

चौथ का बरवाड़ा( सवाई माधोपुर). खंडार विधानसभा क्षेत्र के एंचेर गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारातियों से भरी कार सारसोप गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने उपचार के दौरान सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में दूल्हा सहित कई लोग घायल हुए हैं, जिनका जयपुर और टोंक में उपचार चल रहा है. घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.

चौथ का बरवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि दूल्हे अशोक प्रजापत की बारात मंगलवार शाम को सारसोप गांव से निकल रही थी. इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान टोंक जिले के पालड़ी निवासी 35 वर्षीय रामावतार प्रजापत पुत्र गोपाल प्रजापत की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य घायल युवक सीताराम प्रजापत ने दम तोड़ दिया. साथ ही अन्य घायलों को शाम तक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ ले जाया गया, जहां से दूल्हा अशोक प्रजापत की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे टोंक रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरज्ञान प्रजापत उम्र 25 साल निवासी एचेर को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेलर की चपेट में आने व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को हाईवे पर फेंका - Road Accident in Dausa

हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि बारात एचेर गांव से बंबोर गांव के लिए जा रही थी. गाड़ी सीताराम प्रजापत ही चला रहा था. पीछे बैठे एक युवक रामावतार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आज सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.