पटना: बिहार में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. इस वजह से तापमान में पांच से छह डिग्री तक कम हुई है. हालांकि इस मौसम में बिजली गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है. इस खतरे को देखते हुए IMD ने बिहार में येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13 मई तक प्रदेश में आंधी-पानी से राहत के आसार नहीं है.
40 से 50 किमी प्रति घंटा हवा चलने की संभावना: शनिवार को पटना सहित अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवा चलने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आज पूरे बिहार में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए आईएमडी ने बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है.
13 मई तक बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने बिहार में 10 से 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बिहार का अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
तेज हवा बिगाड़ रही बिहार का मौसम: ईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी युक्त पुरवा हवा बंगाल और सिक्किम को पार करते हुए बिहार में आ रही है. इसके कारण बिहार में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट का क्रम जारी है.
ये भी पढ़ें
अगर आप बिहार में हैं तो मौसम का मजा लीजिए, लेकिन सावधान रहना भी जरूरी है - Bihar weather Update