ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून सक्रियः 17-18 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट - Weather updates

Orange alert for rain in Jharkhand. झारखंड में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Weather updates of Jharkhand orange alert for rain in many districts
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 6:01 AM IST

रांची: झारखंड में मानूसन पूरी तरह सक्रिय है. गंगा नगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया होते हुए दीघा तक बने मानसूनी टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. मानसून की इस सक्रिय गतिविधियों की वजह से 16 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 17 और 18 अग़स्त के लिए राज्य के 08-09 जिलों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्पेशल मौसम बुलेटिन जारी किया है. राज्य में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि और कृषक के लिए भी विशेष बुलेटिन जारी किया है.

17-19 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश

रांची मौसम केंद्र ने राज्य के लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिला में 17 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगामी शनिवार को इन जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र रांची ने 18 अगस्त को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और बोकारो जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

16 अगस्त को इन जिलों में के लिए येलो अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 16 अगस्त को गुमला, रांची, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कई इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है.

कृषि के लिए विशेष बुलेटिन

मानसून को लेकर झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि-बागवानी की फसल और वृक्षारोपण को मामूली नुकसान और निचले इलाके में जलजमाव की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने जलनिकासी की उचित व्यवस्था, तैयार हो चुके फल एवं सब्जियों के तुड़ाई कर सुरक्षित स्थान पर रखने और जल जमाव वाकई क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है.

पिछले 24 घंटे में नेतरहाट में हुई सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटे में राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है जबकि कई इलाकों में भारी वर्षा की भी सूचना है. सबसे अधिक 74 mm वर्षा लातेहार जिले के नेतरहाट में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान गोड्डा में 36.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 23.4 डिग्री रांची में रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, अगले कुछ दिनों में कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का येलो अलर्ट - Weather Report of Jharkhand

इसे भी पढ़ें- इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका - Jharkhand weather

इसे भी पढ़ें- झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

रांची: झारखंड में मानूसन पूरी तरह सक्रिय है. गंगा नगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया होते हुए दीघा तक बने मानसूनी टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. मानसून की इस सक्रिय गतिविधियों की वजह से 16 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 17 और 18 अग़स्त के लिए राज्य के 08-09 जिलों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्पेशल मौसम बुलेटिन जारी किया है. राज्य में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि और कृषक के लिए भी विशेष बुलेटिन जारी किया है.

17-19 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश

रांची मौसम केंद्र ने राज्य के लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिला में 17 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगामी शनिवार को इन जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र रांची ने 18 अगस्त को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और बोकारो जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

16 अगस्त को इन जिलों में के लिए येलो अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 16 अगस्त को गुमला, रांची, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कई इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है.

कृषि के लिए विशेष बुलेटिन

मानसून को लेकर झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि-बागवानी की फसल और वृक्षारोपण को मामूली नुकसान और निचले इलाके में जलजमाव की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने जलनिकासी की उचित व्यवस्था, तैयार हो चुके फल एवं सब्जियों के तुड़ाई कर सुरक्षित स्थान पर रखने और जल जमाव वाकई क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है.

पिछले 24 घंटे में नेतरहाट में हुई सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटे में राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है जबकि कई इलाकों में भारी वर्षा की भी सूचना है. सबसे अधिक 74 mm वर्षा लातेहार जिले के नेतरहाट में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान गोड्डा में 36.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 23.4 डिग्री रांची में रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, अगले कुछ दिनों में कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का येलो अलर्ट - Weather Report of Jharkhand

इसे भी पढ़ें- इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका - Jharkhand weather

इसे भी पढ़ें- झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.