शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मानसून सामान्य चल रहा है. आने वाले 7 और 8 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया "प्रदेश के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और मंडी में कुछ चुनिंदा इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सामान्य रहा."
डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया "बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा इस दौरान बारिश का प्रभाव प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अधिक देखने को मिला है. खासतौर पर लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बारिश दर्ज की गई है. आगामी दिनों में भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है."
3 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 7 अगस्त के बाद प्रदेश में मानसून सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. बता दें कि प्रदेश में इस मानसून सीजन में कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अगस्त महीने की शुरुआत से बादल फटने के कारण शिमला, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव में एक ही गांव के बादल फटने के कारण 36 लोग लापता हैं. गांव में लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: समेज त्रासदी: "DNA टेस्ट से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए गए सैंपल"