ETV Bharat / state

यूपी में कोहरा; लड़खड़ाया ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को राहत देंगी 15 स्पेशल ट्रेनें - WEATHER FOG IN UP

उत्तर प्रदेश में कोहरे से कई ट्रेनों का संचालन डगमगा गया है, जिससे यात्रियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर बुरा असर (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 8:16 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जहां स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को सुविधा देंगी, वहीं कोहरे से कई ट्रेनों का संचालन डगमगा गया है जिससे यात्रियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन, 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी, 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी, 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल, 05298 छपरा पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, 02269 छपरा-लखनऊ स्पेशल, 05297 पाटलिपुत्र छपरा स्पेशल, 05538 दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी, 04138 बरौनी ग्वालियर स्पेशल, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल, 09185 मुम्बई सेन्ट्रल कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी, 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन एवं 09422 सीतामढ़ी साबरमती स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी.


कोहरे में गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन: लखनऊ. कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर रहा है. ट्रेनें 16-17 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. कोहरे के कारण 04065 आनंदविहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे, 04005 दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 04021 आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ स्पेशल पांच घंटे, 04059 आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल सात घंटे, 05326 नई दिल्ली टनकपुर स्पेशल आठ घंटे, 09189 कटिहार स्पेशल दो घंटे विलंब से पहुंचीं.

इनके अलावा 05284 जनयनगर मनिहारी स्पेशल आठ घंटे, 09421 अहमदाबाद पटना स्पेशल, 12524 न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, 15270 मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो-दो घंटे एवं 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी की शिकार हुईं.

ये भी पढ़ें- लाइव संभल हिंसा: न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद भी गई, परिजनों से मिले सपा विधायक

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जहां स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को सुविधा देंगी, वहीं कोहरे से कई ट्रेनों का संचालन डगमगा गया है जिससे यात्रियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन, 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी, 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी, 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल, 05298 छपरा पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, 02269 छपरा-लखनऊ स्पेशल, 05297 पाटलिपुत्र छपरा स्पेशल, 05538 दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी, 04138 बरौनी ग्वालियर स्पेशल, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल, 09185 मुम्बई सेन्ट्रल कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी, 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन एवं 09422 सीतामढ़ी साबरमती स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी.


कोहरे में गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन: लखनऊ. कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर रहा है. ट्रेनें 16-17 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. कोहरे के कारण 04065 आनंदविहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे, 04005 दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 04021 आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ स्पेशल पांच घंटे, 04059 आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल सात घंटे, 05326 नई दिल्ली टनकपुर स्पेशल आठ घंटे, 09189 कटिहार स्पेशल दो घंटे विलंब से पहुंचीं.

इनके अलावा 05284 जनयनगर मनिहारी स्पेशल आठ घंटे, 09421 अहमदाबाद पटना स्पेशल, 12524 न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, 15270 मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो-दो घंटे एवं 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी की शिकार हुईं.

ये भी पढ़ें- लाइव संभल हिंसा: न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद भी गई, परिजनों से मिले सपा विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.