ETV Bharat / state

जानिए छत्तीसगढ़ के किन शहरों में तीन दिनों तक हीट वेव मचाएगा हड़कंप - Heatwave alert in Chhattisgarh

मौसम विभाग ने कई शहरों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. 27 मई से लेकर से 30 मई तक प्रचंड गर्मी तीन संभागों को जमकर सताने वाली है.

HEATWAVE ALERT IN CHHATTISGARH
हीट वेव का अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 5:08 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:47 AM IST

रायपुर: 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आने वाले तीन दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी और हीट वेब भी लोगों को सताएगा. मौसम विभाग की मानें तो 27 मई से लेकर 30 मई तक हीट का वेव का असर रहेगा. हीट वेव का असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.

तीन दिनों तक सताएगा हीट वेब: 27 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेब का असर होगा. प्रचंड गर्मी और लूट के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव के हालात बनेंगे.


"विदर्भ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 12 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान एक दो स्थानों पर बादल गरजने अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया''. - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • राजनादगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
चक्रवात रेमल की वजह से धीमी हुई मानसून की रफ्तार, इन जगहों पर आज बारिश का अलर्ट - MONSOON UPDATE
आज रात प. बंगाल सागर द्वीप से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', अलर्ट जारी - Cyclone Remal Threat
25 मई से 2 जून तक आसमान से बरसेगी आग, नौतपा में रहिए सावधान - Nautapa 2024

रायपुर: 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आने वाले तीन दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी और हीट वेब भी लोगों को सताएगा. मौसम विभाग की मानें तो 27 मई से लेकर 30 मई तक हीट का वेव का असर रहेगा. हीट वेव का असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.

तीन दिनों तक सताएगा हीट वेब: 27 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेब का असर होगा. प्रचंड गर्मी और लूट के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव के हालात बनेंगे.


"विदर्भ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 12 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान एक दो स्थानों पर बादल गरजने अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया''. - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • राजनादगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
चक्रवात रेमल की वजह से धीमी हुई मानसून की रफ्तार, इन जगहों पर आज बारिश का अलर्ट - MONSOON UPDATE
आज रात प. बंगाल सागर द्वीप से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', अलर्ट जारी - Cyclone Remal Threat
25 मई से 2 जून तक आसमान से बरसेगी आग, नौतपा में रहिए सावधान - Nautapa 2024
Last Updated : May 27, 2024, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.