रायपुर:कहते हैं कि जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. अक्सर लोगों के घर में रखी कुछ चीजें लक्ष्मी के आगमन पर रोक लगाता है. अनावश्यक चीजों को घर में रखने पर मां लक्ष्मी ऐसे घर को छोड़कर चली जाती है और इससे वास्तु दोष भी लगता है. इससे बचाव के लिए घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कई बार लोग लापरवाही और आलस के चलते अनावश्यक चीजों को घर से बाहर नहीं निकालते हैं, जिसके कारण मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
इन चीजों को घर से बाहर निकालें: इस बारे में ईटीवी भारत ने ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "यदि आपको मां लक्ष्मी को आकर्षित करना है, तो घर की ऐसी चीजें, जो खराब हो चुकी है या कबाड़ में तब्दील हो चुकी है, इन चीजों को घर से निकाल देना चाहिए. दीपावली के समय लोग घरों की साफ-सफाई और कबाड़ का सामान घर से बाहर निकालते हैं. माता लक्ष्मी का वास घर में बना रहे, इसके लिए पुराने जूते चप्पल, आईना, झाड़ू, पुराने तार, लोहे का सामान, कबाड़ के सामान के साथ ही सभी पुरानी चीजों को घर से फेंक देना चाहिए. ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को जेनरेट करती है. ऐसी चीजों को घर में कभी भी भूलकर नहीं रखना चाहिए. इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए."
अनावश्यक चीजों को घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. इससे घर की सुख शांति और समृद्धि चली जाती है. व्यक्ति हर समय मुसीबत से घिरा रहता है. परिवार के सदस्यों के मध्य मनमुटाव बढ़ने लगते हैं. ऐसे में वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी है. वास्तु दोष की वजह से जीवन में विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं, तो घर में रखें कई ऐसी पुरानी और कबाड़ जैसी चीजों को तुरंत बाहर निकाल दें. जिससे वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा हो. -पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद
इन बातों का रखें ध्यान: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि, "अडार तंत्र में साफ लिखा है कि किसी भी अमावस्या के दिन इन सारी चीजों को घर से निकाल करके नई झाड़ू से ब्रह्म मुहूर्त में साफ सफाई करनी चाहिए. इसे अलक्ष्मी का विसर्जन कहा जाता है. अमावस्या के दिन रात्रि जागरण करके महालक्ष्मी मंत्र का जाप करने के साथ ही अपने घर में सभी तरफ रोशनी करें. अडार तंत्र की मानें तो इसमें अमंत्रक साधनाएं होती है, जिसमें मंत्र की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे तमाम तरह की पुरानी चीजों को घर से जब तक नहीं निकालेंगे, तब तक लक्ष्मी का वास नहीं होगा."
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.