ETV Bharat / state

मसूरी में पानी के टैंकर का अचानक हुआ ब्रेक फेल, टैक्सी और बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर घायल - VEHICLE BRAKES FAIL IN MUSSOORIE

मसूरी में इस समय हड़कंप मच गया जब एक पानी के टैंकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए. घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Tanker accident in Mussoorie
मसूरी में पानी के टैंकर के हुए ब्रेक फेल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 7:04 AM IST

मसूरी: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरी में बीते देर सायं एक पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक कार और एक बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं घटना में बाइक सवार चोटिल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

टैंकर के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि देर शाम को पानी से भरा एक टैंकर एक होटल में पानी डालने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से चढ़ाई में उसके ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी और एक बाइक आ गई. जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं टैंकर के ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में बाइक सवार घायल: घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि टैंकर के ब्रेक नहीं लगने के कारण टैंकर चढ़ाई से पीछे की ओर लुढ़क गया और पीछे खड़ी टैक्सी और बाइक चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर चालक नशे की हालत में था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

मसूरी: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरी में बीते देर सायं एक पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक कार और एक बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं घटना में बाइक सवार चोटिल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

टैंकर के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि देर शाम को पानी से भरा एक टैंकर एक होटल में पानी डालने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से चढ़ाई में उसके ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी और एक बाइक आ गई. जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं टैंकर के ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में बाइक सवार घायल: घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि टैंकर के ब्रेक नहीं लगने के कारण टैंकर चढ़ाई से पीछे की ओर लुढ़क गया और पीछे खड़ी टैक्सी और बाइक चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर चालक नशे की हालत में था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.