ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, बजट घोषणाओं के काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - Water Supply Minister meeting

जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों को चेताया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए.

Water Supply Minister warns
जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 7:51 PM IST

जयपुर: जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के लिए विभाग से संबंधित की गई बजट घोषणाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के काम में लापरवाही और गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जलदाय मंत्री चौधरी ने खराब एवं बंद पड़े ट्यूबवेल, हैंडपंप, समर कंटीन्जेंसी वर्क्स, अमृत 2.0 मिशन, रिक्त पद, विभागीय पदोन्नति सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने खराब एवं बंद पड़े ट्यूबवेल एवं हैंडपंपों की तत्काल मेंटेनेंस कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में समर कंटीन्जेंसी कामों की प्रगति अत्यधिक कम है, वहां कार्यों में तेजी लाई जाए. साथ ही कहा कि अमृत 2.0 मिशन के कार्यों से संबंधित टेंडर शीघ्र लगाए जाएं, जिससे मिशन के कार्यों में प्रगति आ सके. उन्होंने विभाग में रिक्त तकनीकी पदों को भरने की प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करने एवं विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जलदाय मंत्री के बयान के बावजूद कर्मचारियों में RWSSC को लेकर भय का माहौल, 5 अगस्त को करेंगे आंदोलन

कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध हो कार्रवाई: जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जो ठेकेदार लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए. साथ ही जल जीवन मिशन की जो निविदाएं प्रकियाधीन है उन पर शीघ्र निर्णय लिया जाए. उन्होंने कहा कि मिशन की जिन योजनाओं की कार्य अवधि पूर्ण हो गई है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से फंक्शनल एसेसमेंट करवाया जा रहा है, इसमें धरातल पर कोई कमी पाई जा रही है तो उसे शीघ्र तुरंत दुरुस्त करवाएं. बैठक में जलदाय सचिव डॉ समित शर्मा, जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक बचनेश अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर: जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के लिए विभाग से संबंधित की गई बजट घोषणाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के काम में लापरवाही और गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जलदाय मंत्री चौधरी ने खराब एवं बंद पड़े ट्यूबवेल, हैंडपंप, समर कंटीन्जेंसी वर्क्स, अमृत 2.0 मिशन, रिक्त पद, विभागीय पदोन्नति सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने खराब एवं बंद पड़े ट्यूबवेल एवं हैंडपंपों की तत्काल मेंटेनेंस कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में समर कंटीन्जेंसी कामों की प्रगति अत्यधिक कम है, वहां कार्यों में तेजी लाई जाए. साथ ही कहा कि अमृत 2.0 मिशन के कार्यों से संबंधित टेंडर शीघ्र लगाए जाएं, जिससे मिशन के कार्यों में प्रगति आ सके. उन्होंने विभाग में रिक्त तकनीकी पदों को भरने की प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करने एवं विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जलदाय मंत्री के बयान के बावजूद कर्मचारियों में RWSSC को लेकर भय का माहौल, 5 अगस्त को करेंगे आंदोलन

कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध हो कार्रवाई: जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जो ठेकेदार लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए. साथ ही जल जीवन मिशन की जो निविदाएं प्रकियाधीन है उन पर शीघ्र निर्णय लिया जाए. उन्होंने कहा कि मिशन की जिन योजनाओं की कार्य अवधि पूर्ण हो गई है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से फंक्शनल एसेसमेंट करवाया जा रहा है, इसमें धरातल पर कोई कमी पाई जा रही है तो उसे शीघ्र तुरंत दुरुस्त करवाएं. बैठक में जलदाय सचिव डॉ समित शर्मा, जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक बचनेश अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.