ETV Bharat / state

पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा, दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू - Patna news

Patna Water Sports: बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार वासियों को अब गोवा मुंबई नहीं बल्कि राजधानी पटना में वाटर बोटिंग का मौका मिल रहा है. पर्यटन विभाग के तरफ से दीघा घाट को पर्यटन हब में तब्दील किया गया है.

पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा, दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू
पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा, दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 7:20 PM IST

देखें वीडियो

पटना: पहले दीघा घाट पर लोग क्रूज जहाज पर सवार होकर गंगा की सैर करते थे. अब क्रूज जहाज के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है. पर्यटन विभाग ने पटना में वाटर बोट की शुरुआत की है.

पटना के दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू: राजधानी के लोगों को इस तरह का लुफ्त उठाने के लिए गोवा या मुंबई का रुख करना पड़ता था लेकिन अब मौज मस्ती करने के लिए गोवा मुंबई नहीं बल्कि पटना में ही कम पैसे खर्च करके गोवा का मजा ले सकते हैं. दरअसल पटना के दीघा घाट पर ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर की शुरुआत की गई है, जिसमें तीन प्रकार की वाटर बोट हैं.

अब पटना में गोवा और मुंबई जैसा मजा : ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर मैनेजर आर्यन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार वासियों को अब गंगा में सैर करने के लिए बाहर प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि कम बजट में लोगों को यह सुविधा पटना में दी जा रही है. प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यह सुविधा पर्यटकों को दिया जा रहा है.

पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा
पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा

"10 सीटर,8 सीटर और 2 सीटर वाटर बोट मौजूद है. वाटर बोट का आनंद लेने के लिए लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ सुबह से लेकर शाम तक पहुंच रहे हैं. काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. लोगों के रिस्पॉन्स को ध्यान में रखते हुए होली से पहले वाटर बाइक भी मंगाई जाएगी, इसके बाद लोग वाटर बाइक का भी आनंद पटना में ले सकेंगे."- आर्यन सिंह,मैनेजर, वाटर एडवेंचर

राइड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत: उन्होंने कहा तीनों मोटर बोट का अलग-अलग रेट है. 10 सीटर वाले के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 रखा गया है ,8 सीटर वाले मोटर बोट का 250 रुपया प्रति व्यक्ति रखा गया है. सबसे स्पीड जेट अटैक मोटर बोट की कीमत प्रति व्यक्ति ₹500 रखा गया है. जो साहसी लोग हैं वह ज्यादातर जेट अटैक पर सवार होकर गंगा के लहरों में धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर के 2 तैराक रखे गए हैं. जो मोटर बोट पर सवार होते हैं उनको लाइफ जैकेट पहनाया जाता है.

दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू
दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू

लोगों में खुशी: पटना के रहने वाले हर्ष शेखर ने हाई स्पीड जेट अटैक मोटर बोट पर सवार होकर गंगा की लहरों का नजारा देखा और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं ओम कुमार ने कहा कि वाटर बोट पर सैर करने का मजा ही कुछ अलग है. बोट जब हाई स्पीड में चलती है तो चेहरे पर गंगा की कल कल धारा भी पड़ती है और उस फीलिंग में गोवा की याद आ जाती है.

मुझे बहुत खुशी हो रही है. वाटर बोट का पहला एक्सपीरियंस पटना में हमने लिया है. सभी लोगों को आनंद लेने के लिए आना चाहिए. अब गोवा और मुंबई नहीं बल्कि पटना में इस तरह के शुरुआत होने से लोगों को अब पटना छोड़कर दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है.- हर्ष शेखर, पटनावासी

दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते लोग
दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते लोग

"बिहार सरकार को मैं धन्यवाद देता हूं कि सरकार ने अच्छी पहल की है. सरकार और जो वाटर स्पोर्ट्स हैं, उसको बढ़ाने का काम करें. जिससे लोगों को बाहर प्रदेश जाने की जरूरत नहीं पड़े."- ओम, पर्यटक

उमड़ रही लोगों की भीड़: बता दें कि पटना के दीघा घाट और बगल में मरीन ड्राइव पर अक्सर घूमने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है . अब वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. जो पर्यटक एक बार वाटर मोटर बोट का लुफ्त उठा रहे हैं वह अपने संबंधियों को भी बता रहे हैं और जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- VIDEO : पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी

देखें वीडियो

पटना: पहले दीघा घाट पर लोग क्रूज जहाज पर सवार होकर गंगा की सैर करते थे. अब क्रूज जहाज के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है. पर्यटन विभाग ने पटना में वाटर बोट की शुरुआत की है.

पटना के दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू: राजधानी के लोगों को इस तरह का लुफ्त उठाने के लिए गोवा या मुंबई का रुख करना पड़ता था लेकिन अब मौज मस्ती करने के लिए गोवा मुंबई नहीं बल्कि पटना में ही कम पैसे खर्च करके गोवा का मजा ले सकते हैं. दरअसल पटना के दीघा घाट पर ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर की शुरुआत की गई है, जिसमें तीन प्रकार की वाटर बोट हैं.

अब पटना में गोवा और मुंबई जैसा मजा : ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर मैनेजर आर्यन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार वासियों को अब गंगा में सैर करने के लिए बाहर प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि कम बजट में लोगों को यह सुविधा पटना में दी जा रही है. प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यह सुविधा पर्यटकों को दिया जा रहा है.

पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा
पटना में अब गोवा और मुंबई जैसा नजारा

"10 सीटर,8 सीटर और 2 सीटर वाटर बोट मौजूद है. वाटर बोट का आनंद लेने के लिए लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ सुबह से लेकर शाम तक पहुंच रहे हैं. काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. लोगों के रिस्पॉन्स को ध्यान में रखते हुए होली से पहले वाटर बाइक भी मंगाई जाएगी, इसके बाद लोग वाटर बाइक का भी आनंद पटना में ले सकेंगे."- आर्यन सिंह,मैनेजर, वाटर एडवेंचर

राइड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत: उन्होंने कहा तीनों मोटर बोट का अलग-अलग रेट है. 10 सीटर वाले के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 रखा गया है ,8 सीटर वाले मोटर बोट का 250 रुपया प्रति व्यक्ति रखा गया है. सबसे स्पीड जेट अटैक मोटर बोट की कीमत प्रति व्यक्ति ₹500 रखा गया है. जो साहसी लोग हैं वह ज्यादातर जेट अटैक पर सवार होकर गंगा के लहरों में धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर के 2 तैराक रखे गए हैं. जो मोटर बोट पर सवार होते हैं उनको लाइफ जैकेट पहनाया जाता है.

दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू
दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू

लोगों में खुशी: पटना के रहने वाले हर्ष शेखर ने हाई स्पीड जेट अटैक मोटर बोट पर सवार होकर गंगा की लहरों का नजारा देखा और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं ओम कुमार ने कहा कि वाटर बोट पर सैर करने का मजा ही कुछ अलग है. बोट जब हाई स्पीड में चलती है तो चेहरे पर गंगा की कल कल धारा भी पड़ती है और उस फीलिंग में गोवा की याद आ जाती है.

मुझे बहुत खुशी हो रही है. वाटर बोट का पहला एक्सपीरियंस पटना में हमने लिया है. सभी लोगों को आनंद लेने के लिए आना चाहिए. अब गोवा और मुंबई नहीं बल्कि पटना में इस तरह के शुरुआत होने से लोगों को अब पटना छोड़कर दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है.- हर्ष शेखर, पटनावासी

दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते लोग
दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते लोग

"बिहार सरकार को मैं धन्यवाद देता हूं कि सरकार ने अच्छी पहल की है. सरकार और जो वाटर स्पोर्ट्स हैं, उसको बढ़ाने का काम करें. जिससे लोगों को बाहर प्रदेश जाने की जरूरत नहीं पड़े."- ओम, पर्यटक

उमड़ रही लोगों की भीड़: बता दें कि पटना के दीघा घाट और बगल में मरीन ड्राइव पर अक्सर घूमने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है . अब वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. जो पर्यटक एक बार वाटर मोटर बोट का लुफ्त उठा रहे हैं वह अपने संबंधियों को भी बता रहे हैं और जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- VIDEO : पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.