ETV Bharat / state

कोरिया के शिवपुर में भीषण गर्मी से बढ़ा जल संकट, कुंआ और ढोढ़ी के पानी पर निर्भर हैं वार्डवासी - Water shortage in Koriya

कोरिया के नगर पालिका शिवपुर में इन दिनों वार्डवासियों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. वार्ड के लोग कुंआ और ढोढ़ी के पानी पर निर्भर हैं.

Water shortage in Koriya
भीषण गर्मी में जल संकट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 10:27 PM IST

नगर पालिका शिवपुर में भीषण गर्मी में जल संकट (ETV BHARAT)

कोरिया: इन दिनों नौतपा चल रहा है. नौतपा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड नं 9 के घुटरी दफाई में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां पिछले 3 दिनों से नगर पालिका की पानी सप्लाई बंद है. ऐसे में महिलाओं को कुंआ और ढोढ़ी से पानी लाना पड़ रहा है.

पानी के लिए कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन: वार्डवासियों का कहना है कि, "नगर पालिका के टैंकरों से भी गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसे जानवर तक नहीं पी सकते हैं. पानी को लेकर वार्डवासी बर्तन लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. घुटरी दफाई में दो कुंआ हैं, जहां से वार्डवासियों को पानी लाना पड़ रहा है."

नगर पालिका से दिनभर में 15 मिनट ही पानी सप्लाई की जाती है. पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आने के कारण भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.-वार्ड की महिला

बता दें कि चरचा कॉलरी के वार्ड नं 9 में हर साल गर्मी बढ़ते ही जल संकट गहरा जाता है. यहां लोग पानी, बिजली को लेकर परेशान रहते हैं. मामले में वार्ड पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में हैं. वार्ड के गहरे कुंए में पंप लगाकर और बाल्टी के माध्यम से महिलाओं की टोली पानी भरने को मजबूर हैं. वहीं, प्रशासन इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं.

कांकेर के आदिवासी ग्रामीण पी रहे धीमा जहर, कौन लेगा इनकी सुध, कब जागेगा सिस्टम ? - Kanker Tribal Drinking Slow Poison
एमसीबी का महादेव टिकरा गांव विकास से कोसों दूर, सालों से झिरिया का पानी पी रहे गांव वाले - Drinking Jhiriya Dirty Water In MCB
बालोद के अमलीडीह गांव में जल संकट, गांववाले कर रहे पानी के लिए जद्दोजहद - Balod Water Crisis

नगर पालिका शिवपुर में भीषण गर्मी में जल संकट (ETV BHARAT)

कोरिया: इन दिनों नौतपा चल रहा है. नौतपा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड नं 9 के घुटरी दफाई में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां पिछले 3 दिनों से नगर पालिका की पानी सप्लाई बंद है. ऐसे में महिलाओं को कुंआ और ढोढ़ी से पानी लाना पड़ रहा है.

पानी के लिए कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन: वार्डवासियों का कहना है कि, "नगर पालिका के टैंकरों से भी गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसे जानवर तक नहीं पी सकते हैं. पानी को लेकर वार्डवासी बर्तन लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. घुटरी दफाई में दो कुंआ हैं, जहां से वार्डवासियों को पानी लाना पड़ रहा है."

नगर पालिका से दिनभर में 15 मिनट ही पानी सप्लाई की जाती है. पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आने के कारण भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.-वार्ड की महिला

बता दें कि चरचा कॉलरी के वार्ड नं 9 में हर साल गर्मी बढ़ते ही जल संकट गहरा जाता है. यहां लोग पानी, बिजली को लेकर परेशान रहते हैं. मामले में वार्ड पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में हैं. वार्ड के गहरे कुंए में पंप लगाकर और बाल्टी के माध्यम से महिलाओं की टोली पानी भरने को मजबूर हैं. वहीं, प्रशासन इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं.

कांकेर के आदिवासी ग्रामीण पी रहे धीमा जहर, कौन लेगा इनकी सुध, कब जागेगा सिस्टम ? - Kanker Tribal Drinking Slow Poison
एमसीबी का महादेव टिकरा गांव विकास से कोसों दूर, सालों से झिरिया का पानी पी रहे गांव वाले - Drinking Jhiriya Dirty Water In MCB
बालोद के अमलीडीह गांव में जल संकट, गांववाले कर रहे पानी के लिए जद्दोजहद - Balod Water Crisis
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.