ETV Bharat / state

दिल्ली के नांगल राया इलाके में 15 दिनों से पानी की किल्लत, लोगों ने कहा- नेता-अधिकारी कहीं सुनवाई नहीं - water shortage in nangal raya delhi

Water shortage in nangal raya Delhi: दिल्ली के नांगल राया इलाके में करीब 15 दिनों से लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोग स्थानीय नेता से अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

नांगल राया में पानी की किल्लत
नांगल राया में पानी की किल्लत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लोग इन दिनों गर्मी परेशान हैं, वहीं कई इलाकों में अब भी पानी की किल्लत बरकरार होने से लोग काफी परेशान है. पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर इलाके में कुछ ऐसे ही हालात हैं. दरअसल, यहां के नांगल राया के लोग पिछले दो महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वे इतने मजबूर हैं कि उन्हें बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. दूसरी तरफ नहाने व अन्य जरूरी कामों के लिए पानी नहीं मिल रहा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के विधायक को शिकायत करने के साथ-साथ जल बोर्ड के अधिकारी तक को शिकायत की गई है. बावजूद बावजूद इसके पानी की समस्या दूर नहीं हो रही. जल बोर्ड का पानी तो पिछले कई सालों से यहां नहीं आता, लेकिन बाकी कामों के लिए कॉलोनी में ही एक पंप लगाया गया है. उससे खारे पानी की सप्लाई होती है. लेकिन वह भी करीब 15 दिनों से दिनों खराब पड़ा है.

यह भी पढ़ें- LG की पहलः दिल्ली को धूल मुक्त बनाने के दिए निर्देश, 10 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

उन्होंने आगे कहा कि खराब होने से लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है. ऊपर से जनप्रतिनिधि और जल बोर्ड इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते लोगों में नाराजगी व गुस्सा है. लोगों ने कहा कि सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन मूलभूत चीजें भी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर होंगे.

यह भी पढ़ें- एमसीडी आयुक्त दो दिन में सड़कों की मरम्मत और निमार्ण कार्य की स्टेटस रिपोर्ट सौपें: शैली ओबरॉय

नई दिल्ली: राजधानी में लोग इन दिनों गर्मी परेशान हैं, वहीं कई इलाकों में अब भी पानी की किल्लत बरकरार होने से लोग काफी परेशान है. पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर इलाके में कुछ ऐसे ही हालात हैं. दरअसल, यहां के नांगल राया के लोग पिछले दो महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वे इतने मजबूर हैं कि उन्हें बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. दूसरी तरफ नहाने व अन्य जरूरी कामों के लिए पानी नहीं मिल रहा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के विधायक को शिकायत करने के साथ-साथ जल बोर्ड के अधिकारी तक को शिकायत की गई है. बावजूद बावजूद इसके पानी की समस्या दूर नहीं हो रही. जल बोर्ड का पानी तो पिछले कई सालों से यहां नहीं आता, लेकिन बाकी कामों के लिए कॉलोनी में ही एक पंप लगाया गया है. उससे खारे पानी की सप्लाई होती है. लेकिन वह भी करीब 15 दिनों से दिनों खराब पड़ा है.

यह भी पढ़ें- LG की पहलः दिल्ली को धूल मुक्त बनाने के दिए निर्देश, 10 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

उन्होंने आगे कहा कि खराब होने से लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है. ऊपर से जनप्रतिनिधि और जल बोर्ड इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते लोगों में नाराजगी व गुस्सा है. लोगों ने कहा कि सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन मूलभूत चीजें भी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर होंगे.

यह भी पढ़ें- एमसीडी आयुक्त दो दिन में सड़कों की मरम्मत और निमार्ण कार्य की स्टेटस रिपोर्ट सौपें: शैली ओबरॉय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.