जमशेदपुर: गर्मी अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है. लेकिन पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है. जमशेदपुर के मानगो की डिमना कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आने से हाहाकार मचा हुआ है. कॉलोनी के लोग डिमना लेक से पानी लाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. पानी की समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है. लेकिन वह भी कॉलोनी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है.
बस्तीवासियों में आक्रोश
पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासियों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब मानगो नगर निगम के आश्वासन के बाद भी कॉलोनी में पानी का टैंकर नहीं पहुंचा. कॉलोनीवासी पानी लेने के लिए सुबह से ही बर्तन लेकर लाइन में खड़े थे. लेकिन टैंकर समय पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद कॉलोनी के सभी लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ-साथ विधायक सह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या कहते हैं शहरवासी
कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घर की महिला-पुरुष सुबह चार बजे उठकर यहां से करीब पांच किलोमीटर दूर डिमना लेक से पानी लाते हैं. पानी न मिलने से कॉलोनीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर काम पर निकलने में देरी हो जाती है. मानगो नगर निगम सिर्फ आश्वासन दे रहा है, लेकिन टैक्स वसूलने में पीछे नहीं है.
मंत्री आवास और उपायुक्त कार्यालय का करेंगे घेराव
मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता विकास सिंह डिमना बस्ती पहुंचे. कॉलोनी के लोगों से जानकारी लेने के बाद विकास सिंह ने पेयजल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी. उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शहरवासी उपायुक्त कार्यालय के साथ-साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री के आवास का भी घेराव करने को बाध्य होंगे.
यह भी पढ़ें: Palamu News: उत्तर कोयल मुख्य नहर का काम बंद, बिहार और झारखंड की सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई पर मडराया संकट
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: झरिया में पानी के लिए मचा हाहाकार, विरोध में लोगों ने जाम किया सड़क
यह भी पढ़ें: Godda Water Crisis: गोड्डा में पानी के लिए मचा त्राहिमाम! तालाब सूख कर बन गए खेल के मैदान