ETV Bharat / state

राजस्थान के मंत्री ने कांग्रेस के इस नेता पर किया पलटवार, बोले- देश में कभी भी बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं होगी - Minister bharatpur visit

जल संसाधन मंत्री और भरतपुर के प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें खुर्शीद ने कहा था कि जो आज बांग्लादेश में हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है. मंत्री रावत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने के लिए भरतपुर आए थे.

Minister bharatpur visit
जल संसाधन मंत्री भरतपुर आए, पौधे लगाए, मीटिंग ली (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 3:29 PM IST

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भरतपुर का दौरा (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भरतपुर पहुंचे जल संसाधन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर पलटवार किया है. मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से उनकी मानसिकता झलकती है. हिंदुस्तान में कभी भी बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं बनेगी. भरतपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री रावत ने यहां के महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया.

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से उनकी मानसिकता झलकती है. बांग्लादेश और हिंदुस्तान में जमीन आसमान का अंतर है. हिंदुस्तान में देशभक्त लोग हैं. यहां कभी भी बांग्लादेश जैसी परिस्थिति नहीं आएगी. बता दें कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा था कि आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है.

पढ़ें: मंत्री रावत बोले- कांग्रेस की मंशा होती तो 5 साल में ईआरसीपी के काम कराती

मंत्री ने पौधा रोपा: जिला प्रभारी मंत्री ने महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि न केवल हम पौधे लगाएं बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा भी करें, जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. उन्होंने लोगों से हर साल हरियाली तीज के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की.

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक: पौधरोपण कार्यक्रम के बाद जिला प्रभारी मंत्री रावत कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लिया. बैठक में मंत्री ने राज्य सरकार की घोषणा की प्रगति और क्रियान्विति की समीक्षा की. जिला स्तरीय अधिकारियों से बजट घोषणा को जल्द से जल्द पूर्ण करने और उनकी पल-पल की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए. बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री रावत डीग जिले के पूंछरी का लौठा के लिए रवाना होंगे और वहां पर जिला स्तरीय पौधरोपण अभियान में भाग लेंगे.

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भरतपुर का दौरा (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भरतपुर पहुंचे जल संसाधन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर पलटवार किया है. मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से उनकी मानसिकता झलकती है. हिंदुस्तान में कभी भी बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं बनेगी. भरतपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री रावत ने यहां के महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया.

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से उनकी मानसिकता झलकती है. बांग्लादेश और हिंदुस्तान में जमीन आसमान का अंतर है. हिंदुस्तान में देशभक्त लोग हैं. यहां कभी भी बांग्लादेश जैसी परिस्थिति नहीं आएगी. बता दें कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा था कि आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है.

पढ़ें: मंत्री रावत बोले- कांग्रेस की मंशा होती तो 5 साल में ईआरसीपी के काम कराती

मंत्री ने पौधा रोपा: जिला प्रभारी मंत्री ने महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि न केवल हम पौधे लगाएं बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा भी करें, जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. उन्होंने लोगों से हर साल हरियाली तीज के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की.

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक: पौधरोपण कार्यक्रम के बाद जिला प्रभारी मंत्री रावत कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लिया. बैठक में मंत्री ने राज्य सरकार की घोषणा की प्रगति और क्रियान्विति की समीक्षा की. जिला स्तरीय अधिकारियों से बजट घोषणा को जल्द से जल्द पूर्ण करने और उनकी पल-पल की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए. बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री रावत डीग जिले के पूंछरी का लौठा के लिए रवाना होंगे और वहां पर जिला स्तरीय पौधरोपण अभियान में भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.