अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम जोरों पर चल रहा है. सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. ट्रैफिक लाइट, पार्क, डिवाइडर आदि काम लगभग पूरा होने को है, वहीं अलीगढ़ में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर पीने का साफ पानी स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोग या तो पाइपलाइन टूटी होने की वजह से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं या फिर पाइपलाइन न होने की वजह से खरीदकर पानी पी रहे हैं.
रोरावर, मौलाना आजाद नगर, शहंशाहबाद आदि इलाके पीने के साफ पानी, टूटी सड़कों और इलाके में गंदगी से जूझ रहे हैं, लेकिन अब इन इलाकों में अलीगढ़ नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है. रोरावर के इलाके में पीने के लिए साफ पानी की कोई पाइपलाइन नहीं थी. इलाके के लोग चंद्र स्थानीय लोगों के घर में लगे सबमर्सिबल से पानी खरीदकर किसी तरह अपना गुजारा करते थे. अलीगढ़ नगर निगम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए इलाके में लगभग 4 किलोमीटर पीने के पानी की नई पाइपलाइन डालने का फैसला करते हुए काम शुरू कर दिया है. इस पाइपलाइन से लगभग 2000 घरों में रहने वाले 14 हजार लोगों की प्यास बुझाई जाएगी. उनको पीने के साफ पानी के लिए ना तो दर-दर भटकना पड़ेगा और ना ही पानी खरीदकर अपना गुजारा करना होगा.
रोरावर वार्ड नंबर 83 के पार्षद मुशर्रफ मेहजर ने अलीगढ़ नगर निगम और मेयर का धन्यवाद करते हुए बताया कि इलाके में चार किलोमीटर की पीने के साफ पानी की पाइपलाइन डाली जा रही है और पाइप बहुत अच्छी क्वालिटी का आया है, जिससे अब स्थानीय लोगों के पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही इन पाइपलाइन के लिए दो नलकूप लगाए जा रहे हैं.
पार्षद ने बताया कि एक लंबे समय से पीने के पानी की समस्या थी. यह इलाका वार्ड नंबर 83 में शामिल हो गया है, इसलिए नगर निगम पीने के पानी की समस्या को दूर कर रहा है. यह इलाका पहले प्रधानी में था. स्थानीय लोगों ने अपने पीने के पानी की समस्या को बताते हुए कहा कि हम लोग बस किसी तरह पानी को खरीदकर और इधर-उधर से पानी लाकर गुजारा कर रहे थे, लेकिन अब जैसा की इलाके में पीने के पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है तो हमें बहुत खुशी है कि अब हमारे पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी और हम भी दूसरे इलाकों की तरह पीने का साफ पानी अपने घर में पी सकेंगे. बस इस पाइप लाइन के काम को जल्द पूरा होने का इंतजार है.
बता दें कि ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था और स्थानीय लोगों की मांग थी कि इलाके में पीने के पानी के लिए नगर निगम पाइपलाइन डाले, जिसका कार्य शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान - Navodaya Vidyalaya student protest