ETV Bharat / state

दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में जलस्तर देखने पहुंची आतिशी, लोगों से सावधान रहने की अपील - Delhi Yamuna Water Level

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार इस बार बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में है. जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यमुना बाजार के निचले इलाके में यमुना नदी का दौरा किया.

दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में जलस्तर देखने पहुंची आतिशी
दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में जलस्तर देखने पहुंची आतिशी (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार इस बार राजधानी दिल्ली में बाढ़ को लेकर अलर्ट है. आज जल मंत्री आतिशी ने बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लोहा पुल पर यमुना नदी और यमुना बाजार के निचले इलाके का दौरा किया.

जल मंत्री आतिशी का कहना है कि यमुना बाजार का इलाका नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है. यहां की ऊंचाई 205 मीटर है. यमुना नदी में जब खतरे के निशान से ऊपर पानी आता है तो यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया कि जब यहां 204 मीटर तक पानी आ जाएगा तो मुनादी शुरू हो जाएगी. वहीं, 205 मीटर पानी पहुंचते ही यहां से लोगों को विस्थापित करना शुरू कर दिया जाएगा.

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछली बार अचानक से जलस्तर बढ़ गया था और कई इलाक़ों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. लेकिन इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार हैं. इस बार कई जगहों पर बादल फटने जैसी बारिश हो रही है. अगर हरियाणा या हिमाचल में भी ऐसी बारिश होती है तो यमुना में बाढ़ की संभावना होगी. लेकिन हम उन हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं.

जल मंत्री आतिश ने लोगों से कहा कि वह सुरक्षित और सतर्क रहें. पानी आने से पहले ही इलाके को छोड़कर चले जाएं. बहरहाल, देखना होगा कि जो पानी हथिनीकुंड बराज से छोड़ा जा रहा है वह दिल्ली में क्या कुछ असर डालता है. क्योंकि पिछले साल हथिनीकुंड बराज से छोड़ा गया पानी ही दिल्ली के कई इलाकों में फैल गया था और लोगों का भारी नुकसान हुआ था.

बता दें, दिल्ली में पिछले दिनों यमुना का जलस्तर बेहद कम हो गया था. यमुना लगभग सूखने के कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन अब हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है. जिससे यमुना का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले समय में यमुना से लगे रिहायशी इलाकों में बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार इस बार राजधानी दिल्ली में बाढ़ को लेकर अलर्ट है. आज जल मंत्री आतिशी ने बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लोहा पुल पर यमुना नदी और यमुना बाजार के निचले इलाके का दौरा किया.

जल मंत्री आतिशी का कहना है कि यमुना बाजार का इलाका नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है. यहां की ऊंचाई 205 मीटर है. यमुना नदी में जब खतरे के निशान से ऊपर पानी आता है तो यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया कि जब यहां 204 मीटर तक पानी आ जाएगा तो मुनादी शुरू हो जाएगी. वहीं, 205 मीटर पानी पहुंचते ही यहां से लोगों को विस्थापित करना शुरू कर दिया जाएगा.

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछली बार अचानक से जलस्तर बढ़ गया था और कई इलाक़ों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. लेकिन इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार हैं. इस बार कई जगहों पर बादल फटने जैसी बारिश हो रही है. अगर हरियाणा या हिमाचल में भी ऐसी बारिश होती है तो यमुना में बाढ़ की संभावना होगी. लेकिन हम उन हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं.

जल मंत्री आतिश ने लोगों से कहा कि वह सुरक्षित और सतर्क रहें. पानी आने से पहले ही इलाके को छोड़कर चले जाएं. बहरहाल, देखना होगा कि जो पानी हथिनीकुंड बराज से छोड़ा जा रहा है वह दिल्ली में क्या कुछ असर डालता है. क्योंकि पिछले साल हथिनीकुंड बराज से छोड़ा गया पानी ही दिल्ली के कई इलाकों में फैल गया था और लोगों का भारी नुकसान हुआ था.

बता दें, दिल्ली में पिछले दिनों यमुना का जलस्तर बेहद कम हो गया था. यमुना लगभग सूखने के कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन अब हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है. जिससे यमुना का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले समय में यमुना से लगे रिहायशी इलाकों में बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.