ETV Bharat / state

कोरबा में नगर पालिक निगम की लापरवाही से वाटर लॉगिंग, पानी में खटिया डालकर बीजेपी नेता का प्रदर्शन - Protest by BJP leader - PROTEST BY BJP LEADER

कोरबा के कोसाबाड़ी चौक में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान हुए. गुरुवार को बीजेपी नेता ने पानी में खटिया डालकर नगर पालिक निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

water logging in korba
पानी में खटिया डालकर बीजेपी नेता का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:15 PM IST

कोरबा: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक कोसाबाड़ी चौक में सड़क किनारे पानी भर गया. जिन दुकानों के सामने पानी भरा उसमें भाजपा नेता की दुकान भी शामिल है. लगातार सूचना देने के बाद भी जब निगम अमला जल निकासी के लिए ठोस प्रबंध नहीं कर सका, तब नाराज बीजेपी नेता ने दुकानदारों के साथ प्रदर्शन शुरु कर दिया. बीजेपी नेता ने परेशान दुकानदारों के साथ पानी में खटिया डाली पर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया.

पानी में खटिया डालकर बीजेपी नेता का प्रदर्शन (ETV Bharat)

काम आया खटिया वाला प्रदर्शन: बीजेपी नेता के प्रदर्शन में शामिल होने की खबर जैसे ही निगम को मिली मौके पर निगम का अमला जेसीबी लेकर पहुंच गया. आनन फानन में पानी के निकासी का काम शुरु हुआ. निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ''पानी भरने का प्रमुख कारण अतिक्रमण है. रोड की ढलान जल निकासी के लिए नाले की ओर बनाई गई थी पर अतिक्रमण के कारण पानी का जमाव हो रहा है.

कोसाबाड़ी चौक में भरा पानी: निहारिका क्षेत्र से होते हुए कोसाबाड़ी और फिर यहां से रजगामार रोड का इलाका शुरू हो जाता है. ये इलाका शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग वाला इलाका है. यहां अघोषित ऑटो पार्किंग का स्टैंड भी है. जहां से लोगों का आना जाना लगातार बना रहता है. पिछले दिनों से मुख्य मार्ग पर ही पानी भरा हुआ है. सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के दुकानों में जाना संभव नहीं हो पा रहा. लगभग 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण व्यापारियों का व्यापार भी मंदा चल रहा था. इस वजह से व्यापारी आक्रोशित थे. गुरुवार को हुए आंदोलन के बाद निगम ने यहां जल निकासी के लिए काम शुरू कर दिया है.

निगम का काम भगवान भरोसे: जिन दुकानों के सामने पानी भरा है उनमें से एक भाजपा नेता और नगर पालिका निगम के पूर्व पार्षद रहे रामनारायण सोनी की भी दुकान है. रामनारायण का कहना है कि ''निगम की कार्यशाली भगवान के ही भरोसे है. पूरे शहर का बुरा हाल है. नगर पालिका निगम के कार्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर पानी भर गया है और जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा सका है.''

''मैं भी निगम में पार्षद रहा हूं, यदि मेरे समय में ऐसा हाल हुआ होता तो मैं अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसी भी हाल में एक दिन यह काम करवा लेता. फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है और महापौर भी इस रोड से आवागमन करते हैं. इन सबके बावजूद व्यवस्था नहीं सुधर सकी है. हम रोड पर ही खटिया लगाकर बैठे हैं ताकि निगम को यह पता चले की क्या दिक्कत है.'' - रामनारायण सोनी, भाजपा नेता

''रोड की ढलान जल निकासी के लिए नाले की तरफ बनाई गई थी. इसे अतिक्रमण कर ऊंचा कर दिया गया है. अतिक्रमण के कारण पानी नाले में नहीं जा रहा है और रोड पर ही जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है. पेड़ के किनारे जो चबूतरा है उसे तोड़कर जल निकासी का प्रबंध कराया जा रहा है. जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी.'' - मनोरंजन सरकार, कार्यपालन अभियंता

पूर्व में हो चुका है हंगामा: जल भराव की स्थिति को सामान्य करने के लिए नगर पालिका निगम कोरबा में पदस्थ कार्यपालन अभियंता मनोरंजन सरकार मौके पर पहुंचे. जल निकासी के लिए जेसीबी मंगवाकर काम शुरू कराया. मनोरंजन का कहना है कि ''पिछली बार जब हम यहां नाले का काम करने आए थे. तब स्थानीय व्यापारियों ने हमसे गाली गलौच की थी. निगम के कर्मचारी गाली सुनने के लिए कहीं क्यों जाएंगे''.

भारी बारिश के बाद भी आधा ही भरा बांगो डैम, इस साल गेट खुलने की संभावना कम - Korba Bango Dam
जगदलपुर में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, स्कूल कॉलेज की छुट्टी,घरों में घुसा बरसाती पानी - heavy rain
मानसून से पहले धमतरी नगर निगम एक्टिव, 15 साल बाद हो रही बड़े नाले की सफाई, क्या जलभराव से मिलेगा निजात ! - DHAMTARI news

कोरबा: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक कोसाबाड़ी चौक में सड़क किनारे पानी भर गया. जिन दुकानों के सामने पानी भरा उसमें भाजपा नेता की दुकान भी शामिल है. लगातार सूचना देने के बाद भी जब निगम अमला जल निकासी के लिए ठोस प्रबंध नहीं कर सका, तब नाराज बीजेपी नेता ने दुकानदारों के साथ प्रदर्शन शुरु कर दिया. बीजेपी नेता ने परेशान दुकानदारों के साथ पानी में खटिया डाली पर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया.

पानी में खटिया डालकर बीजेपी नेता का प्रदर्शन (ETV Bharat)

काम आया खटिया वाला प्रदर्शन: बीजेपी नेता के प्रदर्शन में शामिल होने की खबर जैसे ही निगम को मिली मौके पर निगम का अमला जेसीबी लेकर पहुंच गया. आनन फानन में पानी के निकासी का काम शुरु हुआ. निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ''पानी भरने का प्रमुख कारण अतिक्रमण है. रोड की ढलान जल निकासी के लिए नाले की ओर बनाई गई थी पर अतिक्रमण के कारण पानी का जमाव हो रहा है.

कोसाबाड़ी चौक में भरा पानी: निहारिका क्षेत्र से होते हुए कोसाबाड़ी और फिर यहां से रजगामार रोड का इलाका शुरू हो जाता है. ये इलाका शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग वाला इलाका है. यहां अघोषित ऑटो पार्किंग का स्टैंड भी है. जहां से लोगों का आना जाना लगातार बना रहता है. पिछले दिनों से मुख्य मार्ग पर ही पानी भरा हुआ है. सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के दुकानों में जाना संभव नहीं हो पा रहा. लगभग 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण व्यापारियों का व्यापार भी मंदा चल रहा था. इस वजह से व्यापारी आक्रोशित थे. गुरुवार को हुए आंदोलन के बाद निगम ने यहां जल निकासी के लिए काम शुरू कर दिया है.

निगम का काम भगवान भरोसे: जिन दुकानों के सामने पानी भरा है उनमें से एक भाजपा नेता और नगर पालिका निगम के पूर्व पार्षद रहे रामनारायण सोनी की भी दुकान है. रामनारायण का कहना है कि ''निगम की कार्यशाली भगवान के ही भरोसे है. पूरे शहर का बुरा हाल है. नगर पालिका निगम के कार्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर पानी भर गया है और जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा सका है.''

''मैं भी निगम में पार्षद रहा हूं, यदि मेरे समय में ऐसा हाल हुआ होता तो मैं अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसी भी हाल में एक दिन यह काम करवा लेता. फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है और महापौर भी इस रोड से आवागमन करते हैं. इन सबके बावजूद व्यवस्था नहीं सुधर सकी है. हम रोड पर ही खटिया लगाकर बैठे हैं ताकि निगम को यह पता चले की क्या दिक्कत है.'' - रामनारायण सोनी, भाजपा नेता

''रोड की ढलान जल निकासी के लिए नाले की तरफ बनाई गई थी. इसे अतिक्रमण कर ऊंचा कर दिया गया है. अतिक्रमण के कारण पानी नाले में नहीं जा रहा है और रोड पर ही जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है. पेड़ के किनारे जो चबूतरा है उसे तोड़कर जल निकासी का प्रबंध कराया जा रहा है. जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी.'' - मनोरंजन सरकार, कार्यपालन अभियंता

पूर्व में हो चुका है हंगामा: जल भराव की स्थिति को सामान्य करने के लिए नगर पालिका निगम कोरबा में पदस्थ कार्यपालन अभियंता मनोरंजन सरकार मौके पर पहुंचे. जल निकासी के लिए जेसीबी मंगवाकर काम शुरू कराया. मनोरंजन का कहना है कि ''पिछली बार जब हम यहां नाले का काम करने आए थे. तब स्थानीय व्यापारियों ने हमसे गाली गलौच की थी. निगम के कर्मचारी गाली सुनने के लिए कहीं क्यों जाएंगे''.

भारी बारिश के बाद भी आधा ही भरा बांगो डैम, इस साल गेट खुलने की संभावना कम - Korba Bango Dam
जगदलपुर में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, स्कूल कॉलेज की छुट्टी,घरों में घुसा बरसाती पानी - heavy rain
मानसून से पहले धमतरी नगर निगम एक्टिव, 15 साल बाद हो रही बड़े नाले की सफाई, क्या जलभराव से मिलेगा निजात ! - DHAMTARI news
Last Updated : Aug 1, 2024, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.