ETV Bharat / state

चित्रकूट जल उत्सव; लोगों की मदद से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट, DM ने दिए ये सुझाव - WATER FESTIVAL IN CHITRAKOOT

Water festival in Chitrakoot : नीति आयोग और जल जीवन मिशन के सहयोग से रामनगर ब्लॉक में 9 से 20 नवंबर तक हुआ कार्यक्रम.

जल उत्सव प्रतियोगिताओं में सफल छात्र -छात्राएं.
जल उत्सव प्रतियोगिताओं में सफल छात्र -छात्राएं. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 8:36 AM IST

चित्रकूट : नीति आयोग और जल जीवन मिशन के सहयोग से देश के 20 राज्यों में जल संरक्षण के लिए जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में चित्रकूट के रामनगर ब्लॉक में भी 9 से 20 नवंबर तक अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान जल स्रोतों की सफाई, स्कूलों में जल संरक्षण पर स्लोगन निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. अभियान का समापन गुरुवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

Water festival in Chitrakoot. (Video Credit : ETV Bharat)

देश में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से नीति आयोग और जल जीवन मिशन के सहयोग से देश के 20 राज्यों में जल संरक्षण के लिए जल उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसमें यूपी के एकमात्र जनपद चित्रकूट को भी शामिल किया गया था. इसके तहत 9 नवंबर से 20 नवंबर तक अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

जल उत्सव अभियान के समापन के मौके पर जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अभियान से बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है. बच्चे हमारा भविष्य हैं. बुंदेलखंड में पानी की समस्या है. इसलिए जल उत्सव के महत्व को समझना होगा और बारिश के पानी को बचाने की जुगत के साथ ही जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा.

यह भी पढ़ें : हर घर जल उत्सव में पीएम मोदी बोले, 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़े

यह भी पढ़ें : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पर सीबीआई रेड, आप का भाजपा पर हमला, हर घर जल उत्सव पर पीएम मोदी का संकल्प, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

चित्रकूट : नीति आयोग और जल जीवन मिशन के सहयोग से देश के 20 राज्यों में जल संरक्षण के लिए जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में चित्रकूट के रामनगर ब्लॉक में भी 9 से 20 नवंबर तक अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान जल स्रोतों की सफाई, स्कूलों में जल संरक्षण पर स्लोगन निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. अभियान का समापन गुरुवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

Water festival in Chitrakoot. (Video Credit : ETV Bharat)

देश में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से नीति आयोग और जल जीवन मिशन के सहयोग से देश के 20 राज्यों में जल संरक्षण के लिए जल उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसमें यूपी के एकमात्र जनपद चित्रकूट को भी शामिल किया गया था. इसके तहत 9 नवंबर से 20 नवंबर तक अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

जल उत्सव अभियान के समापन के मौके पर जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अभियान से बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है. बच्चे हमारा भविष्य हैं. बुंदेलखंड में पानी की समस्या है. इसलिए जल उत्सव के महत्व को समझना होगा और बारिश के पानी को बचाने की जुगत के साथ ही जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा.

यह भी पढ़ें : हर घर जल उत्सव में पीएम मोदी बोले, 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़े

यह भी पढ़ें : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पर सीबीआई रेड, आप का भाजपा पर हमला, हर घर जल उत्सव पर पीएम मोदी का संकल्प, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.