दुर्ग : भिलाई और रिसाली निगम के दो दर्जन से ज्यादा वार्डों में पानी की किल्लत हुई.इसकी वजह वाटर सप्लाई प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी आना है. पैनल में खराबी आ जाने के कारण वार्डों में पम्प की मदद से जलापूर्ति नहीं हो पाई.वहीं कुछ वार्डों में तय समय में पानी सप्लाई नहीं हो पाई.खबर लिखे जाने तक इलेक्ट्रिक पैनल को सही कर लिया गया था.फिर भी पूरी तरह से जल आपूर्ति करने में एक दिन का समय लग सकता है.
मंगलवार से स्थिति होगी सामान्य : नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि भिलाई में पानी की आपूर्ति की गई है.लेकिन रुक-रुक कर पानी भेजा गया है. मंगलवार से पानी आने का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. इलेक्ट्रिकल पैनल खराब होने से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन सब ठीक कर लिया गया है.
भिलाई निगम के फिल्टर प्लांट में इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी आ गई थी,इस वजह से सुबह से स्मृति नगर,फरीदनगर स्लॉटर हाउस,खमरिया नेहरू नगर, नेवई, रुआबांदा, रिसाली ,मरोदा की ओवरहेड टैंक से होने वाली पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी.इसे देखते हुए प्रभावित इलाकों में भिलाई और रिसाली नगर निगम के टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाएगी- अजय शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी भिलाई नगर निगम
कई वॉर्डों में नहीं पहुंचा पानी का टैंकर :वहीं लोगों का कहना है कि सोमवार दोपहर 12 बजे तक पानी नहीं आया है. निगम ने पानी सप्लाई को लेकर कोई सूचना नहीं दी है.पानी नहीं आने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.