ETV Bharat / state

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में आंदोलन की चेतावनी, IMA बोला- असुरक्षित महसूस कर रहे हैं डॉक्टर - DOCTOR ASSUALT case - DOCTOR ASSUALT CASE

लखनऊ के अस्पताल में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. IMA उत्तर प्रदेश ने मारपीट के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में आंदोलन को चेतावनी
चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में आंदोलन को चेतावनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव के साथ लखनऊ के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और डॉक्टर को जमकर पीट दिया. डॉ. रवि के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी हॉस्पिटल का है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

IMA उत्तर प्रदेश के फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है और कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो फिर डॉक्टर को सख्त निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, डॉ अग्रवाल का कहना है कि इस घटना के बाद चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो देश भर में डॉक्टर आंदोलन करेंगे.

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीपी त्यागी का कहना है कि घटना बेहद निंदनीय है. यह पहली घटना नहीं है, इस तरह की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है. घटना की वीडियो देखकर मन विचलित हो रहा है. एक डॉक्टर को कई लोग मिलकर पीट रहे हैं. डॉक्टर पर कुर्सियां उठाकर मारी गई है. IMA के निर्णय का सभी डॉक्टर समर्थन करेंगे. चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कदम उठाने होंगे.

हालांकि, आईएमए गाजियाबाद ने साफ किया है कि पूरे मामले को लेकर आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि हमें इंसाफ के लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे. चिकित्सा बुद्धिजीवी वर्ग है जो की आनन-फानन में फैसला नहीं लेता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव के साथ लखनऊ के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और डॉक्टर को जमकर पीट दिया. डॉ. रवि के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी हॉस्पिटल का है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

IMA उत्तर प्रदेश के फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है और कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो फिर डॉक्टर को सख्त निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, डॉ अग्रवाल का कहना है कि इस घटना के बाद चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो देश भर में डॉक्टर आंदोलन करेंगे.

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीपी त्यागी का कहना है कि घटना बेहद निंदनीय है. यह पहली घटना नहीं है, इस तरह की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है. घटना की वीडियो देखकर मन विचलित हो रहा है. एक डॉक्टर को कई लोग मिलकर पीट रहे हैं. डॉक्टर पर कुर्सियां उठाकर मारी गई है. IMA के निर्णय का सभी डॉक्टर समर्थन करेंगे. चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कदम उठाने होंगे.

हालांकि, आईएमए गाजियाबाद ने साफ किया है कि पूरे मामले को लेकर आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि हमें इंसाफ के लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे. चिकित्सा बुद्धिजीवी वर्ग है जो की आनन-फानन में फैसला नहीं लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.