ETV Bharat / state

नक्सली मुठभेड़ के बाद वापस लौटी पुलिस टीम, अफसरों ने थपथपाई पीठ - WARM WELCOME OF POLICE TEAM

कांकेर में तीन दिनों तक नक्सलियों से लोहा लेने के बाद जवानों की टीम वापस लौट रही है. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

WARM WELCOME OF POLICE TEAM
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 2:59 PM IST

कांकेर : कांकेर और नारायणपुर जिला के सीमावर्ती टेकामेटा क्षेत्र के जंगल में पिछले 4 दिनों से चल रहे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 5 इनामी नक्सलियों को ढेर करने के बाद अब पुलिस जवान दल जंगलों से वापस पखांजूर मुख्यालय लौट रहे हैं. पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और उनकी टीम का स्वागत करने पखांजूर ASP डॉ. प्रशांत शुक्ला नदी किनारे पहुंचे.

नदी पार कर जवान लौट रहे मुख्यालय : जवान नदी को पार कर माड़ इलाके से वापस लौट रहे हैं. ऑपरेशन टीम में शामिल DRG और बस्तर फाइटर की महिला कमांडो का भी स्वागत करते तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ ही घंटो में ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम पखांजूर थाना पहुंचेंगी, जहां उनके स्वागत की तैयारी चल रही है.

WARM WELCOME OF POLICE TEAM
नदी पार करके लौट रही जवानों की टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)


तीन दिनों तक पूरा नक्सल ऑपरेशन चला. हमने पांच माओवादियों को मार गिराया. जिस तरह की गोलीबारी एनकाउंटर में हुई है, उससे लगता है कि मारे गए और घायल हुए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. एक टुकड़ी कल लौट गई थी. दूसरी टुकड़ी भी आज वहां से निकल चुकी है- इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, कांकेर एसपी

WARM WELCOME OF POLICE TEAM
एएसपी ने नदी के पास किया जोरदार स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवानों के टारगेट पर था अभय: फोर्स के मुताबिक माड़ डिविजन में हुए एनकाउंटर में फोर्स के निशाने पर माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर अभय था. उसके लिए ही जवान रात भर एनकाउंटर वाली जगह पर डटे रहे. 17 नवंबर की सुबह 10 बजे मुठभेड़ फिर से शुरु हुई जो शाम तक जारी रही. फोर्स के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों का पीछा करने की रणनीति बनाई. नक्सलियों को जंगल में घेरकर उनको ढेर करने की रणनीति पर वो काम कर रहे थे. कुछ नक्सली रात के अंधेरे में जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 28 लाख रुपये का इनाम

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल

कांकेर : कांकेर और नारायणपुर जिला के सीमावर्ती टेकामेटा क्षेत्र के जंगल में पिछले 4 दिनों से चल रहे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 5 इनामी नक्सलियों को ढेर करने के बाद अब पुलिस जवान दल जंगलों से वापस पखांजूर मुख्यालय लौट रहे हैं. पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और उनकी टीम का स्वागत करने पखांजूर ASP डॉ. प्रशांत शुक्ला नदी किनारे पहुंचे.

नदी पार कर जवान लौट रहे मुख्यालय : जवान नदी को पार कर माड़ इलाके से वापस लौट रहे हैं. ऑपरेशन टीम में शामिल DRG और बस्तर फाइटर की महिला कमांडो का भी स्वागत करते तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ ही घंटो में ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम पखांजूर थाना पहुंचेंगी, जहां उनके स्वागत की तैयारी चल रही है.

WARM WELCOME OF POLICE TEAM
नदी पार करके लौट रही जवानों की टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)


तीन दिनों तक पूरा नक्सल ऑपरेशन चला. हमने पांच माओवादियों को मार गिराया. जिस तरह की गोलीबारी एनकाउंटर में हुई है, उससे लगता है कि मारे गए और घायल हुए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. एक टुकड़ी कल लौट गई थी. दूसरी टुकड़ी भी आज वहां से निकल चुकी है- इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, कांकेर एसपी

WARM WELCOME OF POLICE TEAM
एएसपी ने नदी के पास किया जोरदार स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवानों के टारगेट पर था अभय: फोर्स के मुताबिक माड़ डिविजन में हुए एनकाउंटर में फोर्स के निशाने पर माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर अभय था. उसके लिए ही जवान रात भर एनकाउंटर वाली जगह पर डटे रहे. 17 नवंबर की सुबह 10 बजे मुठभेड़ फिर से शुरु हुई जो शाम तक जारी रही. फोर्स के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों का पीछा करने की रणनीति बनाई. नक्सलियों को जंगल में घेरकर उनको ढेर करने की रणनीति पर वो काम कर रहे थे. कुछ नक्सली रात के अंधेरे में जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 28 लाख रुपये का इनाम

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल
Last Updated : Nov 19, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.