पटना: वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अपना अभियान तेज कर दिया है. रविवार को पटना के बापू सभागार में जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बिल को लेकर नीतीश रवैया स्पष्ट नहीं करेंगे तो मुसलमान भी सियासी तौर पर उनको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा.
नीतीश कुमार ने मदनी से बनाई दूरी: पटना में आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया था, लेकिन नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी नीतीश कुमार ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. इसे लेकर कार्यक्रम के आयोजकों में नाराजगी व्याप्त है.
हमारा किरदार मुल्क के साथ 145 साल पुराना है: मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कोई ये समझता है कि मुल्क का दस्तूर केवल हिन्दुओं ने बनाया है, तो वो दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानता. हमारा किरदार मुल्क के साथ 145 साल पुराना है. कोई माई का लाल नहीं है, जो इसे खारिज कर सके. मौलाना मदनी ने भारत की आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आजादी के लिए तब से लड़ाई लड़ी, जब कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था.
"अगर वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार रवैया स्पष्ट नहीं करेंगे तो मुसलमान भी सियासी तौर पर उनको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा.वक्फ कोई चीज नहीं है, मुझे काफी हैरत हुई. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. इससे देश में गलत मैसेज जाता है." -मौलाना अरशद मदनी,अध्यक्ष, जमीयत उलेमा
'मोदी बोलते हैं वक्फ कोई चीज नहीं है': पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि वक्फ कोई चीज नहीं है, मुझे काफी हैरत हुई. कल को कहेंगे कि नमाज का दस्तूर नहीं है. वक्फ में संशोधन के मसले पर हमारा ऐतराज है. उन्होंने कहा कि जो अल्लाह ने फरमाया वो सही है, जो रसूल ने फरमाया वो दस्तूर है, मुझे हैरत है मोदी जी इसे कैसे गलत फरमा रहे हैं, कल को कह देंगे दस्तूर में जकात और नमाज नहीं है, तो उसे भी रोक देंगे?
भारत हमारा मुल्क है: मौलाना मदनी नए आगे कहा भारत हमारा मुल्क है, जिसे जो धर्म पसंद आया उस धर्म का बन गया. मोदी जी को ऐसी कच्ची बात नहीं करना चाहिए, देश का प्रधानमंत्री ऐसी बात करता है, तो देश में मुसलमान के खिलाफ नफरत पैदा होती है. देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.
झारखंड चुनाव में अवाम ने मुंह काला कर दिया: झारखंड चुनाव के नतीजे को लेकर मौलाना अरशद मदनी हमलावर दिखे. उन्होंने हिमंत बिश्व सरमा पर निशाना साधते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि असम का मुख्यमंत्री मुसलमान नहीं, घुसपैठिया बोलता है. झारखंड में रात दिन बैठा रहा लेकिन वहां की अवाम ने मुंह काला कर दिया. झारखंड में मुसलमान ने ही नहीं हिंदू ने भी बीजेपी को सत्ता में आने से रोक दिया. हेमंत विश्वशर्मा ने असम का गुस्सा झारखंड में आकर मुसलमान के खिलाफ निकाला.
अब नहीं चलेगा बुलडोजर: मौलाना अरशद मदनी ने बुलडोजर मॉडल पर भी सवाल खड़े किए. मदनी ने कहा कि बुलडोजर का नया मामला देश में सामने आया जो लगातार बढ़ते जा रहा है. बुलडोजर से जितने घरों को गिराया गया उसमें 95% घर मुसलमान के है.अल्लाह ने हमारी फरियाद सुनी. सुप्रीम कोर्ट में फैसला देने वाले जजों में मुसलमान नहीं हिंदू थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कुछ लोगों के मिजाज में गड़बड़ी पैदा कर दी है. हम बार-बार सुप्रीम कोर्ट गए और हमें इंसाफ मिला.
मदरसा का मामला कोर्ट में चल रहा है: मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसा के लिए सरकार से हमने कभी पैसा नहीं लिया है. मदरसा का मामला कोर्ट में चल रहा है अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. हमारा हक है मदरसा को चलाने का है. मदरसे में कुरान पढ़ने के लिए सिखाई जाती है और मस्जिद में कुरान पढ़ा जाता है दोनों एक दूसरे से जुड़ा हुआ मामला है.
भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार रहें मुसलमान: पटना के बापू सभागार में सैकड़ों की तादाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मदनी की तकरीर सुनने पहुंचे थे. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और उड़ीसा से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मदनी के जलसे में शामिल हुए. अरशद मदनी ने अल्पसंख्यक समुदाय से लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा.
ये भी पढ़ें
वक्फ बोर्ड सम्मेलन पर नीतीश की सियासी दुविधा: मुसलमानों के हमदर्द बनाम गठबंधन की राजनीति