पटना: राजधनी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में शनिवार को वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तानाशाह होने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार खास तौर पर मुस्लिम और इस्लाम के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.
सरकार को दी सलाहः पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड में जिस तरह से बदलाव किया जाने को लेकर संशोधन कानून लाया जा रहा है, यह सरासर गलत है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, किसान और नौजवानों पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहिए. वह चाहे हिंदू हो ईसाई हो या मुस्लिम हो. पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून मुस्लिम के विचारों और इस्लाम के अनुसार बनाया गया है, इसे बदलना गलत है.
सरकार नफरत फैला रहीः वही पप्पू यादव यही नही रुके उन्होंने कहा कि इस्लाम जिन चीजों को लाया उस कानून में वर्तमान सरकार बदलाव कर नफरत फैला रही है. उस पर राजनीति कर रही हैं, यह गलत है संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. पप्पू यादव ने कहा इसी मुद्दे को लेकर फुलवारी शरीफ में बैठक की गई थी, जिसमें बड़े बुजुर्ग मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. इसके बाद मुंबई में भी बैठक होनी है.
"इमारत ए शरिया में वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन को लेकर बैठक हुई थी. इसमें शामिल होकर मैंने इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझा. इस बैठक में जो भी बातें बताई गई, आने वाले बैठकों में उसकी चर्चा की जाएगी."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया
इसे भी पढ़ेंः
- 'किसी भी कीमत पर संसद से पारित नहीं होने देंगे, अफसोस है कि नीतीश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में हैं' - Tejashwi Yadav
- 'राजद ने MY समीकरण से सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगा और समाज को बांटा है'- पटना में बोले, मंत्री जमा खान - Minister Jama Khan
- 'वक्फ बोर्ड की जमीन किसी की जागीर नहीं ये गरीबों का है', सांसद कौशलेंद्र बोले-बिल मुसलमान विरोधी नहीं - Waqf Board Amendment Bill