ETV Bharat / state

इमारत-ए-शरिया में वक्फ कानून संशोधन पर बैठक: पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना, मुस्लिम विरोधी होने का आरोप - Waqf Amendment Bill 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 5:54 PM IST

केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव के लिए लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया. विधेयक पर सदन में चर्चा के बाद संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया है. लेकिन, इस पर राजनीति तेज हो गयी है. पटना के फुलवारी शरीफ में बिहार, झारखंड और ओडिशा के इमारत ए शरिया में एक बैठक हुई. सांसद पप्पू यादव ने बैठक में हिस्सा लिया. पढ़ें, विस्तार से.

Pappu Yadav
पप्पू यादव, सांसद. (ETV Bharat)
पप्पू यादव, सांसद. (ETV Bharat)

पटना: राजधनी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में शनिवार को वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तानाशाह होने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार खास तौर पर मुस्लिम और इस्लाम के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

सरकार को दी सलाहः पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड में जिस तरह से बदलाव किया जाने को लेकर संशोधन कानून लाया जा रहा है, यह सरासर गलत है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, किसान और नौजवानों पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहिए. वह चाहे हिंदू हो ईसाई हो या मुस्लिम हो. पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून मुस्लिम के विचारों और इस्लाम के अनुसार बनाया गया है, इसे बदलना गलत है.

सरकार नफरत फैला रहीः वही पप्पू यादव यही नही रुके उन्होंने कहा कि इस्लाम जिन चीजों को लाया उस कानून में वर्तमान सरकार बदलाव कर नफरत फैला रही है. उस पर राजनीति कर रही हैं, यह गलत है संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. पप्पू यादव ने कहा इसी मुद्दे को लेकर फुलवारी शरीफ में बैठक की गई थी, जिसमें बड़े बुजुर्ग मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. इसके बाद मुंबई में भी बैठक होनी है.

"इमारत ए शरिया में वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन को लेकर बैठक हुई थी. इसमें शामिल होकर मैंने इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझा. इस बैठक में जो भी बातें बताई गई, आने वाले बैठकों में उसकी चर्चा की जाएगी."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया

इसे भी पढ़ेंः

पप्पू यादव, सांसद. (ETV Bharat)

पटना: राजधनी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में शनिवार को वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तानाशाह होने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार खास तौर पर मुस्लिम और इस्लाम के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

सरकार को दी सलाहः पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड में जिस तरह से बदलाव किया जाने को लेकर संशोधन कानून लाया जा रहा है, यह सरासर गलत है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, किसान और नौजवानों पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहिए. वह चाहे हिंदू हो ईसाई हो या मुस्लिम हो. पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून मुस्लिम के विचारों और इस्लाम के अनुसार बनाया गया है, इसे बदलना गलत है.

सरकार नफरत फैला रहीः वही पप्पू यादव यही नही रुके उन्होंने कहा कि इस्लाम जिन चीजों को लाया उस कानून में वर्तमान सरकार बदलाव कर नफरत फैला रही है. उस पर राजनीति कर रही हैं, यह गलत है संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. पप्पू यादव ने कहा इसी मुद्दे को लेकर फुलवारी शरीफ में बैठक की गई थी, जिसमें बड़े बुजुर्ग मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. इसके बाद मुंबई में भी बैठक होनी है.

"इमारत ए शरिया में वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन को लेकर बैठक हुई थी. इसमें शामिल होकर मैंने इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझा. इस बैठक में जो भी बातें बताई गई, आने वाले बैठकों में उसकी चर्चा की जाएगी."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.