ETV Bharat / state

प्रेमिका से शादी करना चाहता था, इसलिए गर्भवती पत्नी को फेंका था ट्रेन से, आरोपी पति गिरफ्तार - Accused husband arrested in Kota - ACCUSED HUSBAND ARRESTED IN KOTA

हत्या की नीयत से अपनी गर्भवती पत्नी को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रेन से गिर घायल होने के दौरान पत्नी के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी. आरोपी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. इसलिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था.

Accused husband arrested in Kota
आरोपी पति गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 6:36 PM IST

कोटा. जीआरपी थाना पुलिस ने हत्या की नीयत से अपनी गर्भवती पत्नी को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हुई थी. इसके बाद उसके ससुर ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को चौथ का बरवाड़ा निवासी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका किसी अन्य लड़की से अफेयर है और वह उससे शादी करना चाहता है. इसीलिए उसने पत्नी पर हमला कर उसे ट्रेन से फेंक दिया था.

जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि लाखेरी के गणेशपुर विस्तार योजना निवासी जमील मोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि उसकी बेटी शगुफ्ता की शादी चौथ का बरवाड़ा निवासी इमरान से हुई है. शगुफ्ता कुछ दिनों से लाखेरी आई हुई थी, वह गर्भवती भी थी. इसके बाद दामाद इमरान उसे लाखेरी लेने आया था. जहां से गत 1 अप्रैल को शाम 5:30 बजे कोटा-हनुमानगढ़ सुपरफास्ट चौथ के बरवाड़ा को रवाना हुए थे.

पढ़ें: गर्भवती महिला के साथ पति ने की मारपीट, 5 दिनों तक रिसता रहा खून...हुआ गर्भपात

इस दौरान इमरान ने कुशतला से सवाई माधोपुर स्टेशन के बीच जीनापुर गांव के नजदीक चलती ट्रेन से शगुफ्ता को धक्का दे दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसका एक हाथ-एक पैर टूट गया. साथ ही सिर पर गंभीर रूप से चोट आई. वहीं पूरे शरीर पर भी कई घाव हो गए थे. घटना के दौरान उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई. घटना के बाद शगुफ्ता को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल ले जाया गया था. इस संबंध में गंभीर रूप से घायल शगुफ्ता ने ही अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें: चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश

अफेयर के चक्कर में रास्ते से हटाना चाहता था पत्नी को: जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 27 वर्षीय इमरान को चौथ का बरवाड़ा से ही दस्तयाब किया गया. इसके बाद घटना के संबंध में उसे पूछताछ की गई, लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. हालांकि बाद में सामने आया कि आरोपी ने किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी और उसके गर्भस्थ शिशु को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी योजना बनाई थी. आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 316 के तहत मुकदमा दर्ज था. ऐसे में उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में भी पेश किया गया है.

कोटा. जीआरपी थाना पुलिस ने हत्या की नीयत से अपनी गर्भवती पत्नी को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हुई थी. इसके बाद उसके ससुर ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को चौथ का बरवाड़ा निवासी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका किसी अन्य लड़की से अफेयर है और वह उससे शादी करना चाहता है. इसीलिए उसने पत्नी पर हमला कर उसे ट्रेन से फेंक दिया था.

जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि लाखेरी के गणेशपुर विस्तार योजना निवासी जमील मोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि उसकी बेटी शगुफ्ता की शादी चौथ का बरवाड़ा निवासी इमरान से हुई है. शगुफ्ता कुछ दिनों से लाखेरी आई हुई थी, वह गर्भवती भी थी. इसके बाद दामाद इमरान उसे लाखेरी लेने आया था. जहां से गत 1 अप्रैल को शाम 5:30 बजे कोटा-हनुमानगढ़ सुपरफास्ट चौथ के बरवाड़ा को रवाना हुए थे.

पढ़ें: गर्भवती महिला के साथ पति ने की मारपीट, 5 दिनों तक रिसता रहा खून...हुआ गर्भपात

इस दौरान इमरान ने कुशतला से सवाई माधोपुर स्टेशन के बीच जीनापुर गांव के नजदीक चलती ट्रेन से शगुफ्ता को धक्का दे दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसका एक हाथ-एक पैर टूट गया. साथ ही सिर पर गंभीर रूप से चोट आई. वहीं पूरे शरीर पर भी कई घाव हो गए थे. घटना के दौरान उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई. घटना के बाद शगुफ्ता को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल ले जाया गया था. इस संबंध में गंभीर रूप से घायल शगुफ्ता ने ही अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें: चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश

अफेयर के चक्कर में रास्ते से हटाना चाहता था पत्नी को: जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 27 वर्षीय इमरान को चौथ का बरवाड़ा से ही दस्तयाब किया गया. इसके बाद घटना के संबंध में उसे पूछताछ की गई, लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. हालांकि बाद में सामने आया कि आरोपी ने किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी और उसके गर्भस्थ शिशु को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी योजना बनाई थी. आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 316 के तहत मुकदमा दर्ज था. ऐसे में उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में भी पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.