ETV Bharat / state

कोलकाता में I-Phone की गाड़ी लूट कांड में शामिल वांछित की नूंह से गिरफ्तारी, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया

नूंह के तावडू पुलिस ने अवैध हथियार के साथ कोलकाता के देबरा थाने के एक वांछित को गिरफ्तार किया है.

I PHONE CAR ROBBERY CASE
तावडू में वांछित की गिरफ्तारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 19 hours ago

नूंह: तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने उपमण्डल के सीलखो मोड़ से अवैध हथियार के साथ एक वांछित बदमाश को दबोचा है. आरोपी बदमाश की पूर्व में कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के आईफोन से भरी गाड़ी को लापता करने में संलिप्तता रही है. आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान राजस्थान के मिर्जापुर (किशनगढ़) निवासी अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन के रूप में हुई है. तावडू सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखबिर से मिली थी सूचना : तावड़ू सीआइए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि आईफोन की गाड़ी लुटने के अपराध में वांछित अलीम उर्फ काला के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो अवैध हथियार के साथ नूहं-तावडु रोड सिलखो मोड पर सवारी के इंतजार में खड़ा है. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उससे अवैध तमंचा और दो कारतूस जब्त किए और उसे गिरफ्तार किया.

कोलकाता के देबरा थाने का वांछित है आरोपी : सीआइए प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2023 में कोलकाता से अमेजन कंपनी की एक गाड़ी गायब हुई थी, जिसमें करीब दस करोड़ रुपये के आईफोन थे. कोलकाता के देबरा पुलिस थाने में इस संदर्भ में केस दर्ज है. उस मामले में भी वह वांछित था. संबंधित थाना पुलिस को अलीम की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में फर्जी मार्कशीट तैयार करने का आरोपी नूंह से गिरफ्तार, 50 से अधिक मामलों में था वांछित - Fake Marksheet In Rajasthan

नूंह: तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने उपमण्डल के सीलखो मोड़ से अवैध हथियार के साथ एक वांछित बदमाश को दबोचा है. आरोपी बदमाश की पूर्व में कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के आईफोन से भरी गाड़ी को लापता करने में संलिप्तता रही है. आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान राजस्थान के मिर्जापुर (किशनगढ़) निवासी अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन के रूप में हुई है. तावडू सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखबिर से मिली थी सूचना : तावड़ू सीआइए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि आईफोन की गाड़ी लुटने के अपराध में वांछित अलीम उर्फ काला के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो अवैध हथियार के साथ नूहं-तावडु रोड सिलखो मोड पर सवारी के इंतजार में खड़ा है. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उससे अवैध तमंचा और दो कारतूस जब्त किए और उसे गिरफ्तार किया.

कोलकाता के देबरा थाने का वांछित है आरोपी : सीआइए प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2023 में कोलकाता से अमेजन कंपनी की एक गाड़ी गायब हुई थी, जिसमें करीब दस करोड़ रुपये के आईफोन थे. कोलकाता के देबरा पुलिस थाने में इस संदर्भ में केस दर्ज है. उस मामले में भी वह वांछित था. संबंधित थाना पुलिस को अलीम की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में फर्जी मार्कशीट तैयार करने का आरोपी नूंह से गिरफ्तार, 50 से अधिक मामलों में था वांछित - Fake Marksheet In Rajasthan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.