नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच ने नागलोई इलाके से 7 महीने की गर्भवती महिला का अपहरण कर हत्या के बाद शव को हरियाणा के एक खेत में दफनाने में शामिल वांटेड बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की हरियाणा के सोनीपत निवासी की पहचान 19 वर्षीय सोहित उर्फ ऋतिक के तौर पर हुई है.
महिला की अपहरण के बाद हत्या: क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर करवा चौथ की पूर्व संध्या पर 19 वर्षीय महिला जो 7 महीने की गर्भवती थी. नागलोई क्षेत्र में अपने निवास स्थान से लापता होने की सूचना मिली. सूचना पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि महिला को जानने वाले सलीम उर्फ संजू ने अपने सहयोगी सोहित और पंकज के साथ मिलकर महिला का अपहरण किया है. पुलिस ने संजू और पंकज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सोहित गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था. उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया था.
वांटेड अपराधी को पकड़ने टीम का गठन: वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर सोहित को हरियाणा के रोहतक में जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सोहित ने महिला की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है. उसने खुलासा किया है कि उसने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और शुरू में राजधानी पार्क इलाके में एक किराना की दुकान पर काम किया था. वहां वह सह-आरोपी सलीम उर्फ संजू और पंकज के संपर्क में आया. समय के साथ, तीनों ने एक आपराधिक गिरोह बना लिया था. बाद में, सोहित ने अपने चाचा अनिल के साथ एक सहायक के रूप में काम करना शुरू कर दिया, जो पंजाब से विभिन्न राज्यों में बसों के परिवहन में लगे हुए थे. हालांकि, वह अपने आपराधिक सहयोगियों के संपर्क में रहा.
उसके कबूलनामे के अनुसार, घटना के दिन, सलीम उर्फ संजू ने योजना के साथ उससे संपर्क किया. उसने अपने गर्भवती साथी की हत्या करने के लिए तीनों ने पीड़ित को खत्म करने की साजिश रची. उन्होंने उसका अपहरण कर लिया, उसका गला घोंट दिया और रोहतक के मदीना गांव में एक खेत में उसके शव को गुप्त रूप से दफना दिया. पुलिस ने तीनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-