ETV Bharat / state

कनिष्ठ व राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार - एसओजी के एडीजी अमृत कलश

Paper Leak Case, राजस्थान एसओजी ने शनिवार को कनिष्ठ व राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Paper Leak Case
Paper Leak Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 10:50 PM IST

जयपुर. पेपर लीक मामलों को लेकर राजस्थान एसओजी एक्टिव मोड पर है. एसओजी की ओर से पेपर लीक के मामलों में फरार वांछित आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. राजस्थान एसओजी ने शनिवार को कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा में नकल करवाई थी.

एसओजी के एडीजी अमृत कलश ने बताया कि पेपर लीक और नकल माफिया से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के गठन के बाद से अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामला दर्ज होने से लेकर अब तक कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की ओर से 2015 में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करके मामला दर्ज किया गया था. धारा 420, 467, 468, 471, 201, 120बी भारतीय दंड संहिता और 3, 4, 5, 6, 6ए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत एसओजी ने मामला दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें - आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम

आरोपी मोहनलाल बिश्नोई वर्तमान में कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति लूणी जिला जोधपुर में पदस्थापित है. मामले में वांछित आरोपी को शनिवार को जोधपुर एसओजी यूनिट की ओर से जयपुर लाने के बाद पूछताछ करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मोहनलाल बिश्नोई ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान नकल कराने का काम किया था. एसओजी इस प्रकरण में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है.

जयपुर. पेपर लीक मामलों को लेकर राजस्थान एसओजी एक्टिव मोड पर है. एसओजी की ओर से पेपर लीक के मामलों में फरार वांछित आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. राजस्थान एसओजी ने शनिवार को कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा में नकल करवाई थी.

एसओजी के एडीजी अमृत कलश ने बताया कि पेपर लीक और नकल माफिया से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के गठन के बाद से अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामला दर्ज होने से लेकर अब तक कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की ओर से 2015 में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करके मामला दर्ज किया गया था. धारा 420, 467, 468, 471, 201, 120बी भारतीय दंड संहिता और 3, 4, 5, 6, 6ए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत एसओजी ने मामला दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें - आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम

आरोपी मोहनलाल बिश्नोई वर्तमान में कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति लूणी जिला जोधपुर में पदस्थापित है. मामले में वांछित आरोपी को शनिवार को जोधपुर एसओजी यूनिट की ओर से जयपुर लाने के बाद पूछताछ करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मोहनलाल बिश्नोई ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान नकल कराने का काम किया था. एसओजी इस प्रकरण में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.