नई दिल्ली: दिल्ली में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के मकसद से उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन आयोग द्वारा रोहिणी इलाके में वॉकथॉन का आयोजन कराया गया. इस दौरान लोग गलियों और चौक चौराहों से गुजरे, जिसमें फर्स्ट टाइम वोटर्स भी शामिल रहे और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. दरअसल दिल्ली में छठे चरण में आगमी 25 मई को मतदान किया जाएगा, जिसके लिए शासन और प्रशासन भी पूरी तरह से कमर कस चुका है.
वॉकथॉन के माध्यम से जिला निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में समझाने का प्रयास किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें. इस वॉकथॉन की शुरुआत रोहिणी सेक्टर 10 से की गई, जिसके बाद रोहिणी की विभिन्न सोसायटी, गलियों और चौक चौराहों से होते हुए गुजरा. इस मौके पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई. उत्तर पश्चिम जिला के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर इस तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग चुनाव के पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में एक एक वोट कीमती है और जरूरी है कि हर कोई अपने वोट से एक अच्छी सरकार बनाए.
यह भी पढ़ें- UGC ने बढ़ाई NET परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट, जानिए- कब तक है मौका
वहीं पहली बार मतदान करने जा रही एक युवती ने बताया कि वह वोट डालने के लिए बहुत उत्साहित हैं और राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करेंगी. गौरतलब है कि अब तक के तीन चरणों में मतदान प्रतिशत को देखते हुए दिल्ली में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडाः खेल अधिकारी ने कई सोसायटी के स्विमिंग पूल और जिम को किया बंद, सामने आई ये वजह