चंडीगढ़: देशभर में आज धनतेरस और कल से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहार के बीच बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. लोगों ने घर और मंदिरों को भी जगमग कर दिया है. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में त्योहारों की रौनक देखते ही बन रही है. इस बीच लोगों की सबसे पहली पसंद चंडीगढ़ सेक्टर-17 बनी हुई है. सेक्टर-17 में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी करने और घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से स्वच्छता का भी खास ख्याल रखा गया है. जिसके चलते सेक्टर-17 में स्वच्छ भारत मिशन और डे- नुलम के अभिसरण के साथ दिवाली के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए नगर निगम की ओर से सोमवार देर शाम 'स्वच्छ दीपोत्सव' मनाया.
त्योहार के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश: चंडीगढ़ सेक्टर-17 प्लाजा में 'स्वच्छ दीपोत्सव' कार्यक्रम के साथ ही 'स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली' अभियान भी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलाया जा रहा है. इसमे भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किए गए 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' मुहिम पर भी जोर दिया गया है. इस मौके पर शहर के मेयर कुलदीप के साथ नगर निगम के नए कमिश्नर अमित कुमार, पार्षदों, एमसीसी अधिकारियों, सफाई मित्रों, एसबीएम ब्रांड एंबेसडर प्रवीण दुग्गल के साथ स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और नागरिकों ने 600 गोवर्धन दीये जलाकर अभियान की शुरुआत की, जिसमें हरित और टिकाऊ दिवाली मनाने का संदेश दिया गया.
'वन रुपी स्टोर' का आयोजन: इसके अलावा, सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कार्निवल और प्रदर्शनियों में एसएचजी द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. सभी 35 वार्डों में सामुदायिक केंद्रों पर आरआरआर संग्रह बिंदु भी स्थापित किए जाएंगे. जो नागरिकों को कपड़े, खिलौने, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी वस्तुओं को दान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. नगर निगम, आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के सहयोग से यह सुनिश्चित करेगा कि सभी दान की गई वस्तुएं सेक्टर 17 में स्थायी आरआरआर केंद्र तक पहुंचे. आने वाले समय में,आवश्यक नवीनीकरण के बाद स्टॉक को संरेखित करते हुए 'वन रुपी स्टोर' का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें: धनतेरस आज, सोने-चांदी के साथ इन चीजों को भी लाएं घर, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी