पाकुड़: अनुसूचित जनजाति सुरक्षित राजमहल संसदीय क्षेत्र के भारतीय कम्प्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी पार्टी प्रत्याशी गोपीन सोरेन के समर्थन में प्रचार करने पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात पाकुड़ पहुंची. कामरेड करात ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ राजमहल संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति पर चर्चा की और प्रचार प्रसार भी किया.
पाकुड़ में पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में वृंदा करात ने कहा कि नफरत के आधार पर देश का विभाजन करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा दे रही है और इसी पार्टी के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी का दंश जनता झेल रही है. कामरेड वृंदा करात ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ईडी एवं केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर दिल्ली और झारखंड के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम किया गया है, जिसका हमारी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया. उन्होने कहा कि झारखंड में हम हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हे फंसाने का विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन राजमहल संसदीय सीट पर बीते 10 साल तक स्थानीय सांसद ने कोई काम नहीं किया इसलिए जनता से एक मौका सीपीआईएम को देने की अपील कर रहे हैं.
सीपीआईएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री की हुई गिरफ्तारी के मामले को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है और हम इस मामले की तह तक जांच की मांग करते हैं. पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली गयीं, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: