ETV Bharat / state

हरितालिका तीज, गणेश उत्सव से लेकर जीवित्पुत्रिका तक, एक क्लिक में जानिए सितंबर माह के व्रत-त्योहार - September month Festivals List

सितंबर महीने में कई व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. इसमें सबसे पहले तीज से पर्व की शुरुआत हो रही है. उसके बाद गणपति उत्सव और फिर विश्वकर्मा पूजा पड़ रहा है. आइए इस आर्टिकल के जरिए यह जानते हैं कि सितंबर महीने में कौन कौन सा पर्व पड़ रहा है.

SEPTEMBER MONTH FESTIVALS LIST
सितंबर माह के व्रत त्योहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:55 PM IST

रायपुर:सितंबर माह में इस बार कई व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. भादो और आश्विन माह पड़ने के कारण इस माह में गणेश चतुर्थी के साथ ही पितृपक्ष भी है. इसके साथ ही हरितालिका तीज, जितिया व्रत भी इसी माह में है. इस माह गौरी पुत्र गणेश का आगमन होगा. इससे पहले तीज है, फिर ऋषि पंचमी, सोमवती अमावस्या, जीवित्पुत्रिका व्रत भी पड़ रहा है. इसी माह में साल का दूसरा चंद्रगहण भी लगने वाला है.

ये व्रत-त्योहार हैं खास: इस साल गणेश उत्सव 7 सिंतबर से शुरू होकर 17 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ खत्म होगी. इससे पहले 6 सितंबर को हरितालिका तीज है.इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखेंगी. दूसरे दिन गणेश पूजा के दिन सुबह महिलाएं पारण करेंगी. 18 सितंबर को पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इसी दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगेगा. इसके पहले दिन अनंत चतुर्थी है. वहीं , 25 सितंबर को जीवितपुत्रिका व्रत है. इस दिन महिलाएं अपने बच्चों के लिए निर्जल उपवास रखती हैं.

आइए एक नजर डालते हैं सितंबर माह के व्रत-त्योहार पर:

  • 1 सितंबर - मासिक शिवरात्रि
  • 2 सितंबर - भाद्रपद सोमवती अमावस्या
  • 6 सितंबर - हरतालिका तीज
  • 7 सितंबर -गणेश चतुर्थी
  • 8 सितंबर - ऋषि पंचमी
  • 11 सितंबर -राधा अष्टमी
  • 12 सितंबर -ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
  • 14 सितंबर - परिवर्तिनी एकादशी
  • 16 सितंबर - विश्वकर्मा जयंती
  • 17 सितंबर - अनंत चतुर्दशी
  • 18 सितंबर - भाद्रपद पूर्णिमा, पितृ पक्ष शुरू (इसी दिन आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा)
  • 21 सितंबर - संकष्टी चतुर्थी
  • 25 सितंबर -जीवित्पुत्रिका व्रत
  • 30 सितंबर- मासिक शिवरात्रि
HARTALIKA TEEJ 2021 : व्रत का शुभ मुहूर्त कब है, जानिए क्यों मनाई जाती है हरतालिका तीज
मई महीने के व्रत और त्यौहार, जानिए हर दिन की जानकारी - Festivals of May 2024
Sawan Calender 2023 : जानिए इस महीने में कौन-कौन से पड़ेंगे त्योहार, किस दिन रखें-कौन सा व्रत

रायपुर:सितंबर माह में इस बार कई व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. भादो और आश्विन माह पड़ने के कारण इस माह में गणेश चतुर्थी के साथ ही पितृपक्ष भी है. इसके साथ ही हरितालिका तीज, जितिया व्रत भी इसी माह में है. इस माह गौरी पुत्र गणेश का आगमन होगा. इससे पहले तीज है, फिर ऋषि पंचमी, सोमवती अमावस्या, जीवित्पुत्रिका व्रत भी पड़ रहा है. इसी माह में साल का दूसरा चंद्रगहण भी लगने वाला है.

ये व्रत-त्योहार हैं खास: इस साल गणेश उत्सव 7 सिंतबर से शुरू होकर 17 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ खत्म होगी. इससे पहले 6 सितंबर को हरितालिका तीज है.इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखेंगी. दूसरे दिन गणेश पूजा के दिन सुबह महिलाएं पारण करेंगी. 18 सितंबर को पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इसी दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगेगा. इसके पहले दिन अनंत चतुर्थी है. वहीं , 25 सितंबर को जीवितपुत्रिका व्रत है. इस दिन महिलाएं अपने बच्चों के लिए निर्जल उपवास रखती हैं.

आइए एक नजर डालते हैं सितंबर माह के व्रत-त्योहार पर:

  • 1 सितंबर - मासिक शिवरात्रि
  • 2 सितंबर - भाद्रपद सोमवती अमावस्या
  • 6 सितंबर - हरतालिका तीज
  • 7 सितंबर -गणेश चतुर्थी
  • 8 सितंबर - ऋषि पंचमी
  • 11 सितंबर -राधा अष्टमी
  • 12 सितंबर -ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
  • 14 सितंबर - परिवर्तिनी एकादशी
  • 16 सितंबर - विश्वकर्मा जयंती
  • 17 सितंबर - अनंत चतुर्दशी
  • 18 सितंबर - भाद्रपद पूर्णिमा, पितृ पक्ष शुरू (इसी दिन आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा)
  • 21 सितंबर - संकष्टी चतुर्थी
  • 25 सितंबर -जीवित्पुत्रिका व्रत
  • 30 सितंबर- मासिक शिवरात्रि
HARTALIKA TEEJ 2021 : व्रत का शुभ मुहूर्त कब है, जानिए क्यों मनाई जाती है हरतालिका तीज
मई महीने के व्रत और त्यौहार, जानिए हर दिन की जानकारी - Festivals of May 2024
Sawan Calender 2023 : जानिए इस महीने में कौन-कौन से पड़ेंगे त्योहार, किस दिन रखें-कौन सा व्रत
Last Updated : Sep 5, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.