जयपुर : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सातों विधानसभा सीटों पर 13 नंवबर को मतदान होगा, जबकि 23 नंवबर को सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल है.
निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक 18 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है. वहीं, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने विधायकों के चलते दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर और चौरासी सीट खाली हुई है. इनमें तीन सीटों पर कांग्रेस तो दो पर क्षेत्रीय दल काबिज थे.
इसी तरह बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा और कांग्रेस के विधायक जुबेर खान के निधन से सलूंबर और रामगढ़ सीट खाली हुई है, जिस पर भी मतदान होगा. राजस्थान के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी ने पहले से ही इन सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों का पैनल भी तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है.