गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 375 बूथों पर 3,11,383 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत एसडीओ श्रीकांत, एसडीपीओ बिनोद रवानी समेत अन्य अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. कंट्रोल रूम द्वारा पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है.
आपको बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार हैं. वहीं कल्पना के लिए बीजेपी के दिलीप वर्मा चुनौती पेश कर रहे हैं. इस सीट पर इन दोनों के अलावा 9 अन्य उम्मीदवार खड़े हैं.
झामुमो की प्रतिष्ठा दांव पर
कल्पना के उम्मीदवार बनने से इस सीट की चर्चा देश स्तर पर हो रही है. यह सीट इंडिया गठबंधन खासकर झामुमो के लिए प्रतिष्ठापूर्ण बन गयी है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री भी यहां चुनाव प्रचार करते रहे. यह सीट राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और जेएमएम सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के लिए भी प्रतिष्ठा की है. इन दोनों नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
बाबूलाल की भी प्रतिष्ठा जुड़ी
इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. चूंकि बाबूलाल का गृह जिला गिरिडीह है और गांडेय सीट भी इसी जिले में आती है. ऐसे में बीजेपी इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी. यही वजह है कि हाल ही में जब पीएम मोदी ने पेशम में सभा की तो उन्होंने इस सीट का जिक्र किया.
ये हैं उम्मीदवार
इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से कल्पना मुर्मू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी से दिलीप कुमार वर्मा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से इंतेखाब अंसारी, राष्ट्रीय समानता पार्टी से ताहिर अंसारी, निर्दलीय अर्जुन बैठा, अवधेश कुमार सिंह, मोहम्मद कौशर आजाद, गुलाब प्रसाद वर्मा, मो शब्बीर अंसारी, शहादत अंसारी, मो सईद आलम खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, कल्पना सोरेन सहित 11 प्रत्याशी मैदान में - Gandey by election 2024