रांची: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में झारखंड की तीन सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल पर वोटिंग खत्म हो चुका है. सभी तीन सीटों पर पांच बजे तक कुल 67.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
5 बजे तक ओवरऑल 67.95 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें राजमहल में 66.98 %, दुमका में 69.89% और गोड्डा में 67.24 % तक मतदान हुआ है.
दोपहर 3 बजे तक दुमका में 61.52 फीसदी, गोड्डा में 58.41 फीसदी, राजमहल में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक दुमका में 46.90 फीसदी, गोड्डा में 45.91 फीसदी, राजमहल में 47.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के दौरान 19 बैलेट यूनिट,15 कंट्रोल यूनिट और 76 वीवीपैट बदले गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रुप से चल रहा है. कुछ जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना पर संबंधित जिलों के उपायुक्त वहां गए हैं.
सुबह 11 बजे तक दुमका में 29.24 फीसदी, गोड्डा में 29.39 फीसदी, राजमहल में 30.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी तीनों सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कई बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायतें आई हैं जिसे बदला गया है.
दुमका में 02 बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट बदले गए हैं वहीं राजमहल में एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गए हैं. गोड्डा में 11 बैलेट यूनिट, 10 कंट्रोल यूनिट और 30 वीवीपैट बदला गया है. इस तरह से मतदान के दौरान 14 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 47 वीवीपैट बदले गए हैं. जिन मतदान केन्द्रों पर कतारें लंबी हैं वहां अतिरिक्त निर्वाचनकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले 2 घंटे यानी सुबह 9 बजे तक दुमका में 12.31 फीसदी, गोड्डा में 11.46 फीसदी, राजमहल में 12.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मॉक पोल के बाद सुबह 7 बजे मतदान का कार्य शुरू हुआ जिसमें कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी देखी गई जिसके बाद उसे बदला गया है.
नेहा अरोड़ा ने कहा कि मॉक पोल के दौरान दुमका में तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट और आठ वीवीपैट बदले गए हैं. वहीं, राजमहल में 02 बैलेट यूनिट, 25 कंट्रोल यूनिट और 36 वीवीपैट बदले गए हैं. गोड्डा में 14 बैलेट यूनिट, 13 कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपैट बदले गए हैं. इस तरह से कुल 19 बैलेट यूनिट, 41 कंट्रोल यूनिट और 66 वीवीपैट पर बदले गए हैं. तीनों लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना पहले 2 घंटे के दौरान नहीं आई है.
संताल के चुनावी रण में 52 प्रत्याशी हैं मैदान में
संताल के चुनावी रण में कुल 52 प्रत्याशी हैं जिनके किस्मत का फैसला होगा. तीन संसदीय क्षेत्र जिसमें राजमहल में 14 और गोड्डा तथा दुमका में 19-19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं जिनके किस्मत का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 मतदाता करने जा रहे हैं. दुमका, गोड्डा और राजमहल सीटों पर कुल बूथों की संख्या 6258 है. इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 241 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी, जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा कर्मी मतदान की व्यवस्था संभालेंगे. बारिश की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजमात किया है. आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि घरों से निकलें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे परिवार के साथ भागीदारी निभाएं.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी - Lok Sabha Election 2024