रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर शाम 07:00 बजे तक हुए मतदान में ओवरऑल 63.00 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में सुबह 7 बजे से हुए मतदान में सर्वाधिक 64.32 प्रतिशत हजारीबाग में वोटिंग शाम 7 बजे तक तक हुई है. इसी तरह कोडरमा में 61.86 और चतरा में 62.96% वोटिंग हुई है.
ईवीएम जमा होने के बाद फाइनल मतदान प्रतिशत जारी होगा
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि दिनभर हुए मतदान में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. अंतिम मतदान प्रतिशत स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा होने के पश्चात आएगा.
हजारीबाग में दो बूथों पर नहीं पड़े वोट
चुनाव आयोग के कार्यालय में नेहा अरोड़ा ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 183 और 184 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है. इस वजह से वहां एक भी वोट नहीं पड़े हैं.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.
ईवीएम में आती रही तकनीकी खराबी
दिनभर चले मतदान के दौरान ईवीएम में कई जगह से तकनीकी खराबी की सूचना आती रही. इस कारण काफी संख्या में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट बदलना पड़ा. आज के मतदान में तीनों संसदीय क्षेत्र में 24 वैलेट यूनिट,16 कंट्रोल यूनिट और 87 वीवीपैट बदले गए.आंकड़ों के मुताबिक चतरा में 14 वैलेट यूनिट, 07 कंट्रोल यूनिट और 38 वीवीपैट बदले गए हैं. वहीं कोडरमा में 08 वैलेट यूनिट, 08 कंट्रोल यूनिट और 28 वीवीपैट बदले गए. हजारीबाग में भी ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना आई. हजारीबाग में 02 वैलेट यूनिट,01 कंट्रोल यूनिट और 21 वीवीपैट बदले गए.
2019 की तुलना में कम हुई वोटिंग
2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम होता दिख रहा है. हालांकि अंतिम वोटिंग प्रतिशत कल यानी 21 मई को देर शाम तक आयोग द्वारा जारी किया जाएगा, लेकिन आज शाम छह बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले चुनाव में चतरा में 64.98%, कोडरमा 66.68% और हजारीबाग में 64.85% मतदान हुए थे. गांडेय की बात करें तो यहां विधानसभा चुनाव 2019 में 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें-