अंबाला : हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. यहां देखा जाए तो मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच है.
अंबाला की टक्कर में कौन ? : अंबाला से उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. वहीं 18 नामांकन मंजूर किए गए, जबकि 8 को रिजेक्ट कर दिया गया. 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया और अब 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. अंबाला लोकसभा सीट पर लगभग हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने अंबाला से इस बार बीजेपी के दिवंगत सांसद रतन लाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से वरुण चौधरी बीजेपी की बंतो कटारिया का मुकाबला करेंगे. वरुण चौधरी की बात करें तो अंबाला के ही रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं. वरुण चौधरी साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और बीजेपी प्रत्याशी को हरा चुके हैं. इसके अलावा वरुण चौधरी को साल 2021 में विधानसभा में अपने योगदान के लिए 'सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार' से सम्मानित भी किया जा चुका है. बंतो कटारिया पहली बार चुनाव मैदान में है लेकिन वे राजनीति में सक्रिय रही हैं और अपने पति रतनलाल कटारिया के साथ चुनाव प्रचार भी कर चुकी है. इसके अलावा इनेलो ने यहां से सिख उम्मीदवार एडवोकेट सरदार गुरप्रीत सिंह सहोटा को टिकट दिया है. वहीं जेजेपी ने किरण पुनिया को अंबाला से टिकट दिया है.
![Voting on Ambala of Haryana in Sixth Phase of Lok sabha Election 2024 Know Complete Details of Ambala Lok sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21551328_6.png)
अंबाला लोकसभा का जातिगत समीकरण : अंबाला लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति 2.72 लाख, पिछड़ा जाति- 90,000, बाल्मीकि-99,000, अरोड़ा खत्री-1.72 लाख, ब्राह्मण-1.55 लाख, बनिया-महाजन 1.20 लाख, राजपूत-73,000, जाट - 1.15 लाख, गुज्जर-75,000, मुस्लिम-37,000, लबाना - 35,000, कम्बोज - 22,000, झींवर-56,000 और जाट सिख - 1.10 लाख है.
![Voting on Ambala of Haryana in Sixth Phase of Lok sabha Election 2024 Know Complete Details of Ambala Lok sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21551328_1.jpg)
अंबाला लोकसभा में विधानसभा : अंबाला लोकसभा सीट पर 9 विधानसभा सीटें आती है. यहां अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें कालका, पंचकूला, अंबाला शहर, अंबाला कैंट, नारायणगढ़, मुलाना, साढौरा, जगाधरी और यमुनानगर विधानसभा सीट हैं. 9 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 4 सीटों कालका, नारायणगढ़, साढौरा, मुलाना पर कांग्रेस काबिज़ है.
अंबाला लोकसभा में वोटर्स की तादाद : अंबाला लोकसभा में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 19,96,168 मतदाता हैं. इनमें पुरूष मतदाताओं की तादाद 10,55,929 और महिला मतदाता की संख्या 94,0163 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की तादाद 76 हैं.
![Voting on Ambala of Haryana in Sixth Phase of Lok sabha Election 2024 Know Complete Details of Ambala Lok sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21551328_2.jpg)
अंबाला लोकसभा सीट का इतिहास: अंबाला पंजाब की सीमा से सटा हुआ है और अगर अंबाला लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही दबदबा रहा है. 1952 में ये सीट अस्तित्व में आई थी. पिछले बीजेपी के सांसद रतलाल कटारिया यहां से 3 बार सांसद रह चुके हैं. 1999 में वे अंबाला से बीजेपी के सांसद थे. साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस के राजकुमार को शिकस्त दी थी.
![Voting on Ambala of Haryana in Sixth Phase of Lok sabha Election 2024 Know Complete Details of Ambala Lok sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21551328_4.jpg)
2019 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ : 2019 के लोक सभा चुनाव में अंबाला में कुल 75.3 % मतदान हुआ था. यहां बीजेपी प्रत्याशी रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी शैलजा को हराया था.
![Voting on Ambala of Haryana in Sixth Phase of Lok sabha Election 2024 Know Complete Details of Ambala Lok sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21551328_3.jpg)
2024 में कौन मारेगा बाजी ?: 2019 की तरह ही इस बार भी अंबाला में बीजेपी और INDI गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही सीधी टक्कर है. पिछले दो लोकसभा चुनाव से बीजेपी यहां लगातार जीत रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या बीजेपी यहां जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं. इसके लिए आपको 4 जून का इंतज़ार करना होगा जब वोटों की काउंटिंग होगी और ईटीवी भारत हमेशा की तरह आपको देगा सबसे तेज़ और सबसे सटीक नतीजे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बोले मोदी- राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस, बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा आरक्षण
ये भी पढ़ें :देश में वोटिंग के बीच "तूफानी बल्लेबाज़" ने कर डाली बड़ी अपील...जानिए आखिर विस्फोटक बल्लेबाज़ ने लोगों से क्या कहा ?
लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024