बस्ती में अखिलेश बोले- सरकार बदलने पर बदल जाएगा बुलडोजर का ड्राइवर, वही बुलडोजर पानी पिला देगा
बस्ती में प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है इसलिए ऐसे अफसर थोड़ा बच के रहें जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करने के लिए सीमा पार कर रहे हैं. कहा कि सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा, ऐसे अफसरों को वही बुलडोजर पानी पिला देगा. अखिलेश ने बस्ती के हरैया विधानसभा के भाजपा विधायक अजय सिंह को लेकर भी तीखे बाण चलाए. कहा कि बीजेपी वालों को अब विपक्ष में कोई ऐसा नहीं मिल रहा जिनके खिलाफ ईडी सीबीआई की कार्रवाई कर सकें, इसलिए अब बीजेपी के लोग अपने ही पार्टी के नेताओं पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
पांचवें चरण के मतदान में दिनभर क्या-क्या हुआ, एक क्लिक में पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 20, 2024, 6:41 AM IST
|Updated : May 21, 2024, 10:31 AM IST
22:33 May 20
22:17 May 20
पिछले दो लोकसभा चुनाव का टूटा रिकार्ड, बाराबंकी में खूब बरसे वोट
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में कुछ बूथों पर मतदाताओं के वोटरलिस्ट में नाम न होने तो कहीं पर्ची न मिलने की समस्या, कहीं हाथ से लिखी पर्ची ले जाने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाता पर ऐतराज जताने जैसी छिटपुट समस्याओं को छोड़ दिया जाए तो बाकी पूरे जिले में बम्पर वोटिंग हुई. खास बात यह कि पिछले करीब 2 महीने से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अभियान चला रखा था. व्यापारी, युवा, महिलाएं कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जहां उन्होंने मतदान में बढ़चढ़कर भागेदारी के लिए अपील न की हो. जिसका नतीजा यह रहा कि जिले में वोटों की बारिश हो गई. ये मतदाताओं की जागरूकता का ही असर रहा कि कुछ पोलिंग स्टेशनों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं तो ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं के झुंड निकलते देखे गए. यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में बाराबंकी अव्वल रहा. यही नही जिले में पिछले दो लोकसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत का भी रिकार्ड टूट गया. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो 62.06 मतदान हुआ था. वर्ष 2019 के आंकड़ों की बात करें तो मतदान 63.56 प्रतिशत हुआ था. इस बार 6 बजे तक का प्रतिशत 66.7 है. जो पिछली बार से 3 फीसदी ज्यादा है.
21:40 May 20
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में मिले 36 लाख रुपये, IT ने शुरू की जांच
सोनभद्र के रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने 36 लाख रुपए बरामद किए हैं. लोकसभा चुनाव को देखते चेकिंग के दौरान यह बरामदगी हुई है. यह रुपए एक बैग में दो बंडलों में भरकर रखे हुए थे. आयकर विभाग और सेल टैक्स की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.रविवार देर रात सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस पर जाने के लिए मध्यप्रदेश के बैढ़न निवासी सूरज कुमार पहुंचा था. इसी जांच के दौरान सूरज कुमार के बैग से 36 लाख रुपए बरामद हुए. जीआरपी के चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आयकर अधिकारी अंशुल पांडेय ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
20:39 May 20
यूपी की 14 सीट पर 6 बजे तक 57.98 फीसदी मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा, गोंदा में सबसे कम वोटिंग
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर छह बजे तक 57.98 फीसद मतदान हुआ है. मोहनलालगंज में 62.72, लखनऊ में 52.23, रायबरेली में 58.04, अमेठी में 54.40, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशाम्बी में 52.79, बाराबंकी में 67.10, फैजाबाद में 59.10, कैसरगंज में 55.68, गोंडा में 51.64 फीसद मतदान हुआ. बाराबंकी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. यहां पर झूमकर वोटर निकला और मतदान किया. वहीं गोंडा में सबसे कम मतदान हुआ. गोंडा और यूपी की राजधानी लखनऊ में वोटर सुस्त रहे.
19:29 May 20
बाराबंकी में बीएलओ की लापरवाही से दर्जनों लोग मतदान से वंचित, लोगों में भारी आक्रोश
बाराबंकी: मतदान से कोई वंचित न रहे लिहाजा जिला प्रशासन महीनों पहले से अभियान चलाकर मतदाता सूची तैयार कराता है. इसके अलावा भी पूरे साल मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में बढाने घटाने का काम चलता है. इसके लिए बाकायदा बूथ लेवल ऑफिसर भी नियुक्त हैं लेकिन बाराबंकी में बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएलओ की लापरवाही से इस लोकसभा में 50 से ज्यादा मतदाता वोट से वंचित रह गए. हैरानी की बात तो यह कि दर्जन भर से ज्यादा मृतक वोटर्स के नाम तो दर्ज हैं लेकिन जो वास्तविक वोटर्स हैं उनके नाम नही हैं. तमाम वोटर्स जब बूथ पर पहुंचे तो उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला. इन युवाओं में बीएलओ के प्रति खासी नाराजगी दिखी.
19:12 May 20
महिलाएं बोलीं, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को देखते हुए किया मतदान
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के दौरान पुराने लखनऊ क्षेत्र की महिलाएं दोपहर को घर का कामकाज निपटाकर मतदान करने के लिए केंद्र पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि इस बार बदलाव होगा. कई मुद्दों पर मतदान किया है. जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और विकास का है. कई मतदाताओं ने बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 साल का कोई भी काम समझ में नहीं आया. उन्होंने क्या काम किया कुछ दिखाई नहीं दिया. न ही बेरोजगारी दूर हुई. ना ही महंगाई कम हुई. बल्कि, महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है. इस बार बदलाव होगा. महिलाओं ने कहा कि किचन में इस्तेमाल होने वाले राशन इतने महंगे हो रहे हैं. गैस सिलेंडर इतना महंगा हो रहा है, महंगाई पर कोई भी रोक नहीं है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. वहीं कुछ मतदाताओं ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी जी का काम ठीक-ठाक रहा. बहुत अच्छा काम उन्होंने नहीं किया है. बेरोजगारी दूर नहीं हुई है.
19:05 May 20
राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव हार गए हैं : भूपेंद्र चौधरी
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, जनता का विश्वास खो चुकी सपा और कांग्रेस का एजेंडा केवल परिवार का पोषण है. बीजेपी पांचवें चरण की 14 सीटों पर बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है. राहुल गांधी चुनाव हार गए हैं. उन्होंने अपना टिकट कटा लिया है. चार जून के बाद राहुल बाबा कांग्रेस खोजो यात्रा पर निकलेंगे.
17:51 May 20
यूपी की 14 सीटों पर 5 बजे तक 55.80 फीसद मतदान
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहै. शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80 फीसद मतदान हो चुका है. बात करें अलग-अलग सीटों की तो अमेठी में 52.68, बांदा में 57.38, बाराबंकी में 64.86, फैजाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोंडा में 50.21, हमीरपुर में 57.83, जालौन में 53.73, झांसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92, कौशांबी में 50.65, लखनऊ में 49.88, मोहनलालगंज में 60.10, रायबरेली में 56.26 फीसद लोगों ने 5 बजे तक मतदान किया है. देखा जाए तो बाराबंकी में बंपर वोटिंग हो रही है. यहां 14 सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे कम 49.88 फीसद लोग ही वोट डालने के लिए बाहर निकले.
16:40 May 20
यूपी की 14 सीटों पर 3 बजे तक 47.55 फीसद मतदान, सबसे ज्यादा बाराबंकी में वोट पड़े
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 47.55% लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08%, बाराबंकी में 55.35%, फैजाबाद में 48.66%, फतेहपुर में 47.25%, गोंडा में 43.23%, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22%, झांसी में 52.53%, कैसरगंज में 46.01%, कौशांबी में 43.01%, लखनऊ में 41.90%, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी लोकसभा सीट पर हुआ है.
16:04 May 20
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने परिवार समेत किया मतदान,बोले बदलाव की बहार
बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया, उनके पिता पीएल पूनिया, उनकी माता और पत्नी ने नगर के ओबरी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ सपा के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव ने भी अपना मतदान किया. मतदान के बाद तनुज पूनिया ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से निकले और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें. पीएल पूनिया ने कहा कि इस बार मतदाता बदलाव के लिए वोट कर रहा है.
15:23 May 20
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत ने किया मतदान, गुलशन यादव की नाराजगी पर बोले- किसी को नाराज नहीं होना चाहिए
कौशांबी: कौशांबी लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में मतदान चल रहा है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद इंद्रजीत सरोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोग बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं. नाराज गुलशन यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से चलना चाहिए.
14:57 May 20
राजनाथ सिंह बोले- फैसला जनता के हाथों में, हमारा लक्ष्य 400 का
लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के प्रत्याशी के तौर पर अपना वोट सोमवार सुबह गोमती नगर विपुल खंड स्थित स्कॉलर होम्स स्कूल में डाला. रक्षा मंत्री के साथ इस मौके पर उनकी पत्नी सावित्री सिंह और बेटे नीरज सिंह मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के हाथ में चुनाव का फैसला है, मगर हमारा लक्ष्य 400 का है. राजनाथ सिंह लखनऊ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के रविदास मल्होत्रा चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 और साल 2019 में इस सीट से राजनाथ सिंह ने जोरदार जीत हासिल की है. इस वर्ष उनके समर्थकों का दावा है कि राजनाथ सिंह को 5 लाख से अधिक वोटो से जिताएंगे. जिसको लेकर उनके बेटे नीरज सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रचार अभियान पूरे लखनऊ में चलाया गया है. कई दिन तक राजनाथ सिंह ने अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं की हैं. सुबह 10:30 बजे के समय राजनाथ सिंह ने अपना वोट स्कॉलर होम स्कूल में डाला.
12:46 May 20
भाजपा समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ लगाए नारे
रायबरेली: बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज बूथ के सामने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने नारे लगाए. राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाते हुए भाजपाइयों ने जय श्रीराम का भी जय घोष किया. चुरुआ मंदिर के बाद राहुल गांधी बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
12:36 May 20
फतेहपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
फतेहपुरः जहानाबाद विधानसभा के सरांय होली गांव में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनो पक्षों को तितर-बितर किया. हंगामें से काफी देर तक मची अफरातफरी रही. प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. वहीं, सदर विधान सभा के बहुआ ब्लॉक के मनीपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों में रोड न बनाए जाने को लेकर आक्रोश हैं और जिला अधिकारी के मौके पर बुलाने को लेकर अड़े हैं.
12:19 May 20
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, मतदान केंद्रों पर जाकर लेंगे जायजा
रायबरेली: कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली पहुंचकर चुरूआ हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन किया. मंदिर परिसर में महिलाओं से बातचीत करने के साथ ही बच्चों को दुलार भी किया. राहुल गांधी को अपने बीच पाकर सभी ने उनके साथ सेल्फी भी खींची. राहुल गांधी मतदान के बीच बछरावां के बाद हरचंदपुर विधानसभा के बूथों का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही रायबरेली के अन्य जगहों के मतदान केंद्रों पर भी जाएंगे.
12:03 May 20
जालौनः शादी की रस्में रोक मतदान दूल्हा-दुल्हन खंडेराव बूथ पर पहुंचकर मदान किया. दूल्हे ने बताया कि मतदान करने के बाद शादी की अन्य रस्में निभाऊंगा. दूल्हे ने कहा कि शादी के साथ मतदान भी करना जरूरी है, इसलिए रस्में बीच में छोड़कर मतदान करने आया हूं.
11:13 May 20
हमीरपुर लोकसभा हमीरपुर 47 में मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने X पोस्ट पर लिखा है कि हमीरपुर विधानसभा में बूथ संख्या 31 पर पुलिस द्वारा सपा बूथ प्रभारी को धमकाया जा रहा है, मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है. इस मामले पर सीओ सिटी राजेश कमल ने बताया कि ब्लॉक कुरारा के जाखेला गांव में बूथ संख्या 31 है. जखेला गांव में रामेश्वर और रामहित पब्लिक से समाजवादी पार्टी को वोट देने को लेकर कन्विंसिंग कर रहे थे. दोनों व्यक्तियों को मत का प्रयोग कर उन्हें नजर बंद कर दिया गया है.
10:25 May 20
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्नी व बेटी और IAS इंद्रामणि त्रिपाठी मतदान किया. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदान करने के लिए स्कॉलर होम्स स्कूल विपुल खंड पहुंचे. मतदान करने के बाद राजनाथ सिंह ने जनता से मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फैसला जनता के हाथ में लेकिन हमारा संकल्प 400 सीटों का है. वहीं, LDA VC ने मोंटेसरी स्कूल मे बने मतदान केंद्र मे वोट डाला.
09:51 May 20
अमेठी में स्मृति ईरानी ने किया मतदान
अमेठीः भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोलिंग बूथ लीला टिकरा पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. आम लोगों की तरह स्मृति ईरानी भी लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. मतदान करने के बाद उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की.
09:04 May 20
मड़ियांव के एक बूथ पर ईवीएम खराब
लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र स्थित एक बूथ पर 2 घंटे बाद मतदान नहीं शुरू हो पाया है. सोहा फातिमा पब्लिक गर्ल्स कॉलेज की बूथ संख्या 65 में evm खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होकर अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं.
08:50 May 20
रायबरेली में अदिति सिंह और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप ने किया मतदान
रायबरेलीः रायबरेली में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. सदर विधायक अदिति सिंह लालूपुर चौहान बूथ पर मतदान किया. इस दौरान अदिति ने कहा यह एक बड़ा सामाजिक पर्व है. सभी मतदाताओं को वोट जरूर देना चाहिए. अदिति सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा को अधिकतम सीट मिलेंगी. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि रायबरेली से इस बार राहुल गांधी को हराएंगे.
08:19 May 20
चायल के बूथ संख्या 53 में ईवीएम खराब
कौशाम्बी: चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के बरई सलेमपुर बूथ संख्या 53 में ईवीएम खराब है. इस बूथ पर मतदाता अपने लाइन पर खड़े हैं लेकिन को वोट नहीं डाल सका है. हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी वोटिंग मशीन ले जाकर सेट कर रहे हैं.
08:11 May 20
हमीरपुर में वोटिंग जारी
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने श्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के बूथ पर मतदान किया.
07:59 May 20
फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदानजारी है. इसी बीच खखरेरु थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव के बूथ संख्या 289 की ईवीएम में खराबी आ गई है. चुनाव अधिकारी और प्रशासन दूसरी मशीन की व्यवस्था कराई जा रही है. फिलहाल मतदान प्रभावित है. मतदाता लाइन में लगकर मतदान मशीन सही होने का इंतजार कर रहे हैं.
07:17 May 20
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद मायावती ठीक सात बजे लखनऊ के मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. मायावती ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है और सभी लोग जलपान बाद में करें पहले अपना वोट डालने के लिए जरूर जाएं.
06:18 May 20
लखनऊः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू होने से पहले ही लोग बूथों पर पहुंचकर कतार में लग गए थे. इसके साथ लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिसमें रायबरेली से राहुल गांधी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह शामिल हैं. बता दें कि इन 14 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जो 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने मत से करेंगे.
22:33 May 20
बस्ती में अखिलेश बोले- सरकार बदलने पर बदल जाएगा बुलडोजर का ड्राइवर, वही बुलडोजर पानी पिला देगा
बस्ती में प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है इसलिए ऐसे अफसर थोड़ा बच के रहें जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करने के लिए सीमा पार कर रहे हैं. कहा कि सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा, ऐसे अफसरों को वही बुलडोजर पानी पिला देगा. अखिलेश ने बस्ती के हरैया विधानसभा के भाजपा विधायक अजय सिंह को लेकर भी तीखे बाण चलाए. कहा कि बीजेपी वालों को अब विपक्ष में कोई ऐसा नहीं मिल रहा जिनके खिलाफ ईडी सीबीआई की कार्रवाई कर सकें, इसलिए अब बीजेपी के लोग अपने ही पार्टी के नेताओं पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
22:17 May 20
पिछले दो लोकसभा चुनाव का टूटा रिकार्ड, बाराबंकी में खूब बरसे वोट
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में कुछ बूथों पर मतदाताओं के वोटरलिस्ट में नाम न होने तो कहीं पर्ची न मिलने की समस्या, कहीं हाथ से लिखी पर्ची ले जाने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाता पर ऐतराज जताने जैसी छिटपुट समस्याओं को छोड़ दिया जाए तो बाकी पूरे जिले में बम्पर वोटिंग हुई. खास बात यह कि पिछले करीब 2 महीने से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अभियान चला रखा था. व्यापारी, युवा, महिलाएं कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जहां उन्होंने मतदान में बढ़चढ़कर भागेदारी के लिए अपील न की हो. जिसका नतीजा यह रहा कि जिले में वोटों की बारिश हो गई. ये मतदाताओं की जागरूकता का ही असर रहा कि कुछ पोलिंग स्टेशनों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं तो ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं के झुंड निकलते देखे गए. यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में बाराबंकी अव्वल रहा. यही नही जिले में पिछले दो लोकसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत का भी रिकार्ड टूट गया. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो 62.06 मतदान हुआ था. वर्ष 2019 के आंकड़ों की बात करें तो मतदान 63.56 प्रतिशत हुआ था. इस बार 6 बजे तक का प्रतिशत 66.7 है. जो पिछली बार से 3 फीसदी ज्यादा है.
21:40 May 20
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में मिले 36 लाख रुपये, IT ने शुरू की जांच
सोनभद्र के रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने 36 लाख रुपए बरामद किए हैं. लोकसभा चुनाव को देखते चेकिंग के दौरान यह बरामदगी हुई है. यह रुपए एक बैग में दो बंडलों में भरकर रखे हुए थे. आयकर विभाग और सेल टैक्स की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.रविवार देर रात सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस पर जाने के लिए मध्यप्रदेश के बैढ़न निवासी सूरज कुमार पहुंचा था. इसी जांच के दौरान सूरज कुमार के बैग से 36 लाख रुपए बरामद हुए. जीआरपी के चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आयकर अधिकारी अंशुल पांडेय ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
20:39 May 20
यूपी की 14 सीट पर 6 बजे तक 57.98 फीसदी मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा, गोंदा में सबसे कम वोटिंग
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर छह बजे तक 57.98 फीसद मतदान हुआ है. मोहनलालगंज में 62.72, लखनऊ में 52.23, रायबरेली में 58.04, अमेठी में 54.40, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशाम्बी में 52.79, बाराबंकी में 67.10, फैजाबाद में 59.10, कैसरगंज में 55.68, गोंडा में 51.64 फीसद मतदान हुआ. बाराबंकी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. यहां पर झूमकर वोटर निकला और मतदान किया. वहीं गोंडा में सबसे कम मतदान हुआ. गोंडा और यूपी की राजधानी लखनऊ में वोटर सुस्त रहे.
19:29 May 20
बाराबंकी में बीएलओ की लापरवाही से दर्जनों लोग मतदान से वंचित, लोगों में भारी आक्रोश
बाराबंकी: मतदान से कोई वंचित न रहे लिहाजा जिला प्रशासन महीनों पहले से अभियान चलाकर मतदाता सूची तैयार कराता है. इसके अलावा भी पूरे साल मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में बढाने घटाने का काम चलता है. इसके लिए बाकायदा बूथ लेवल ऑफिसर भी नियुक्त हैं लेकिन बाराबंकी में बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएलओ की लापरवाही से इस लोकसभा में 50 से ज्यादा मतदाता वोट से वंचित रह गए. हैरानी की बात तो यह कि दर्जन भर से ज्यादा मृतक वोटर्स के नाम तो दर्ज हैं लेकिन जो वास्तविक वोटर्स हैं उनके नाम नही हैं. तमाम वोटर्स जब बूथ पर पहुंचे तो उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला. इन युवाओं में बीएलओ के प्रति खासी नाराजगी दिखी.
19:12 May 20
महिलाएं बोलीं, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को देखते हुए किया मतदान
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के दौरान पुराने लखनऊ क्षेत्र की महिलाएं दोपहर को घर का कामकाज निपटाकर मतदान करने के लिए केंद्र पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि इस बार बदलाव होगा. कई मुद्दों पर मतदान किया है. जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और विकास का है. कई मतदाताओं ने बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 साल का कोई भी काम समझ में नहीं आया. उन्होंने क्या काम किया कुछ दिखाई नहीं दिया. न ही बेरोजगारी दूर हुई. ना ही महंगाई कम हुई. बल्कि, महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है. इस बार बदलाव होगा. महिलाओं ने कहा कि किचन में इस्तेमाल होने वाले राशन इतने महंगे हो रहे हैं. गैस सिलेंडर इतना महंगा हो रहा है, महंगाई पर कोई भी रोक नहीं है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. वहीं कुछ मतदाताओं ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी जी का काम ठीक-ठाक रहा. बहुत अच्छा काम उन्होंने नहीं किया है. बेरोजगारी दूर नहीं हुई है.
19:05 May 20
राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव हार गए हैं : भूपेंद्र चौधरी
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, जनता का विश्वास खो चुकी सपा और कांग्रेस का एजेंडा केवल परिवार का पोषण है. बीजेपी पांचवें चरण की 14 सीटों पर बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है. राहुल गांधी चुनाव हार गए हैं. उन्होंने अपना टिकट कटा लिया है. चार जून के बाद राहुल बाबा कांग्रेस खोजो यात्रा पर निकलेंगे.
17:51 May 20
यूपी की 14 सीटों पर 5 बजे तक 55.80 फीसद मतदान
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहै. शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80 फीसद मतदान हो चुका है. बात करें अलग-अलग सीटों की तो अमेठी में 52.68, बांदा में 57.38, बाराबंकी में 64.86, फैजाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोंडा में 50.21, हमीरपुर में 57.83, जालौन में 53.73, झांसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92, कौशांबी में 50.65, लखनऊ में 49.88, मोहनलालगंज में 60.10, रायबरेली में 56.26 फीसद लोगों ने 5 बजे तक मतदान किया है. देखा जाए तो बाराबंकी में बंपर वोटिंग हो रही है. यहां 14 सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे कम 49.88 फीसद लोग ही वोट डालने के लिए बाहर निकले.
16:40 May 20
यूपी की 14 सीटों पर 3 बजे तक 47.55 फीसद मतदान, सबसे ज्यादा बाराबंकी में वोट पड़े
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 47.55% लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08%, बाराबंकी में 55.35%, फैजाबाद में 48.66%, फतेहपुर में 47.25%, गोंडा में 43.23%, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22%, झांसी में 52.53%, कैसरगंज में 46.01%, कौशांबी में 43.01%, लखनऊ में 41.90%, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी लोकसभा सीट पर हुआ है.
16:04 May 20
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने परिवार समेत किया मतदान,बोले बदलाव की बहार
बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया, उनके पिता पीएल पूनिया, उनकी माता और पत्नी ने नगर के ओबरी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ सपा के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव ने भी अपना मतदान किया. मतदान के बाद तनुज पूनिया ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से निकले और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें. पीएल पूनिया ने कहा कि इस बार मतदाता बदलाव के लिए वोट कर रहा है.
15:23 May 20
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत ने किया मतदान, गुलशन यादव की नाराजगी पर बोले- किसी को नाराज नहीं होना चाहिए
कौशांबी: कौशांबी लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में मतदान चल रहा है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद इंद्रजीत सरोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोग बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं. नाराज गुलशन यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से चलना चाहिए.
14:57 May 20
राजनाथ सिंह बोले- फैसला जनता के हाथों में, हमारा लक्ष्य 400 का
लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के प्रत्याशी के तौर पर अपना वोट सोमवार सुबह गोमती नगर विपुल खंड स्थित स्कॉलर होम्स स्कूल में डाला. रक्षा मंत्री के साथ इस मौके पर उनकी पत्नी सावित्री सिंह और बेटे नीरज सिंह मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के हाथ में चुनाव का फैसला है, मगर हमारा लक्ष्य 400 का है. राजनाथ सिंह लखनऊ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के रविदास मल्होत्रा चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 और साल 2019 में इस सीट से राजनाथ सिंह ने जोरदार जीत हासिल की है. इस वर्ष उनके समर्थकों का दावा है कि राजनाथ सिंह को 5 लाख से अधिक वोटो से जिताएंगे. जिसको लेकर उनके बेटे नीरज सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रचार अभियान पूरे लखनऊ में चलाया गया है. कई दिन तक राजनाथ सिंह ने अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं की हैं. सुबह 10:30 बजे के समय राजनाथ सिंह ने अपना वोट स्कॉलर होम स्कूल में डाला.
12:46 May 20
भाजपा समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ लगाए नारे
रायबरेली: बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज बूथ के सामने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने नारे लगाए. राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाते हुए भाजपाइयों ने जय श्रीराम का भी जय घोष किया. चुरुआ मंदिर के बाद राहुल गांधी बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
12:36 May 20
फतेहपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
फतेहपुरः जहानाबाद विधानसभा के सरांय होली गांव में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनो पक्षों को तितर-बितर किया. हंगामें से काफी देर तक मची अफरातफरी रही. प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. वहीं, सदर विधान सभा के बहुआ ब्लॉक के मनीपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों में रोड न बनाए जाने को लेकर आक्रोश हैं और जिला अधिकारी के मौके पर बुलाने को लेकर अड़े हैं.
12:19 May 20
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, मतदान केंद्रों पर जाकर लेंगे जायजा
रायबरेली: कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली पहुंचकर चुरूआ हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन किया. मंदिर परिसर में महिलाओं से बातचीत करने के साथ ही बच्चों को दुलार भी किया. राहुल गांधी को अपने बीच पाकर सभी ने उनके साथ सेल्फी भी खींची. राहुल गांधी मतदान के बीच बछरावां के बाद हरचंदपुर विधानसभा के बूथों का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही रायबरेली के अन्य जगहों के मतदान केंद्रों पर भी जाएंगे.
12:03 May 20
जालौनः शादी की रस्में रोक मतदान दूल्हा-दुल्हन खंडेराव बूथ पर पहुंचकर मदान किया. दूल्हे ने बताया कि मतदान करने के बाद शादी की अन्य रस्में निभाऊंगा. दूल्हे ने कहा कि शादी के साथ मतदान भी करना जरूरी है, इसलिए रस्में बीच में छोड़कर मतदान करने आया हूं.
11:13 May 20
हमीरपुर लोकसभा हमीरपुर 47 में मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने X पोस्ट पर लिखा है कि हमीरपुर विधानसभा में बूथ संख्या 31 पर पुलिस द्वारा सपा बूथ प्रभारी को धमकाया जा रहा है, मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है. इस मामले पर सीओ सिटी राजेश कमल ने बताया कि ब्लॉक कुरारा के जाखेला गांव में बूथ संख्या 31 है. जखेला गांव में रामेश्वर और रामहित पब्लिक से समाजवादी पार्टी को वोट देने को लेकर कन्विंसिंग कर रहे थे. दोनों व्यक्तियों को मत का प्रयोग कर उन्हें नजर बंद कर दिया गया है.
10:25 May 20
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्नी व बेटी और IAS इंद्रामणि त्रिपाठी मतदान किया. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदान करने के लिए स्कॉलर होम्स स्कूल विपुल खंड पहुंचे. मतदान करने के बाद राजनाथ सिंह ने जनता से मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फैसला जनता के हाथ में लेकिन हमारा संकल्प 400 सीटों का है. वहीं, LDA VC ने मोंटेसरी स्कूल मे बने मतदान केंद्र मे वोट डाला.
09:51 May 20
अमेठी में स्मृति ईरानी ने किया मतदान
अमेठीः भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोलिंग बूथ लीला टिकरा पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. आम लोगों की तरह स्मृति ईरानी भी लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. मतदान करने के बाद उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की.
09:04 May 20
मड़ियांव के एक बूथ पर ईवीएम खराब
लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र स्थित एक बूथ पर 2 घंटे बाद मतदान नहीं शुरू हो पाया है. सोहा फातिमा पब्लिक गर्ल्स कॉलेज की बूथ संख्या 65 में evm खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होकर अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं.
08:50 May 20
रायबरेली में अदिति सिंह और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप ने किया मतदान
रायबरेलीः रायबरेली में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. सदर विधायक अदिति सिंह लालूपुर चौहान बूथ पर मतदान किया. इस दौरान अदिति ने कहा यह एक बड़ा सामाजिक पर्व है. सभी मतदाताओं को वोट जरूर देना चाहिए. अदिति सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा को अधिकतम सीट मिलेंगी. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि रायबरेली से इस बार राहुल गांधी को हराएंगे.
08:19 May 20
चायल के बूथ संख्या 53 में ईवीएम खराब
कौशाम्बी: चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के बरई सलेमपुर बूथ संख्या 53 में ईवीएम खराब है. इस बूथ पर मतदाता अपने लाइन पर खड़े हैं लेकिन को वोट नहीं डाल सका है. हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी वोटिंग मशीन ले जाकर सेट कर रहे हैं.
08:11 May 20
हमीरपुर में वोटिंग जारी
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने श्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के बूथ पर मतदान किया.
07:59 May 20
फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदानजारी है. इसी बीच खखरेरु थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव के बूथ संख्या 289 की ईवीएम में खराबी आ गई है. चुनाव अधिकारी और प्रशासन दूसरी मशीन की व्यवस्था कराई जा रही है. फिलहाल मतदान प्रभावित है. मतदाता लाइन में लगकर मतदान मशीन सही होने का इंतजार कर रहे हैं.
07:17 May 20
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद मायावती ठीक सात बजे लखनऊ के मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. मायावती ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है और सभी लोग जलपान बाद में करें पहले अपना वोट डालने के लिए जरूर जाएं.
06:18 May 20
लखनऊः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू होने से पहले ही लोग बूथों पर पहुंचकर कतार में लग गए थे. इसके साथ लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिसमें रायबरेली से राहुल गांधी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह शामिल हैं. बता दें कि इन 14 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जो 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने मत से करेंगे.