ETV Bharat / state

कटिहार के दोनों दावेदारों ने किया मतदान, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी परिवार के साथ डाला वोट - Voting in katihar - VOTING IN KATIHAR

Katihar Lok Sabha Seat: कटिहार लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी अपने परिवार के साथ पहुंच कर कटिहार सीट से मतदान किया, वहीं दोनों गठबंधन के विरोधियों ने भी मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी की.

कटिहार में मतदान
कटिहार में मतदान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 4:04 PM IST

देखें वीडियो

कटिहार: लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में बिहार के कटिहार में वोटिंग जारी है. विभिन्न बूथों पर मतदाता कतारबद्ध होकर वोटिंग में जुटे हैं. कटिहार में पूर्व राज्यसभा सदस्य और जेडीयू नेता अहमद अशफाक करीम और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया.

मतदान करने पहुंचे कई दिग्गज: इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने वृद्ध माता, पत्नी और बच्चों के साथ हरिशंकर नायक मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने कतार में खड़े होकर वोटिंग की. मतदान के बाद उन्होंने अपनी उंगली में लगे इंक को दिखाते हुए वोटिंग के बाद अपने उत्साह को जाहिर किया.

कटिहार के दोनों दावेदारों ने किया मतदान: वहीं पूर्व राज्यसभा सदस्य और कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक अहमद अशफाक करीम भी, अपनी पत्नी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और वोटिंग किया. वहीं जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने गृह पंचायत बलरामपुर विधानसभा के करीमगंज पहुंचकर वोटिंग किया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने कटिहार शहर के श्यामा संस्कृत विद्यालय में जाकर वोटिंग किया.

1854 बूथों पर मतदान: कटिहार लोकसभा सीट के कुल 18,33009 वोटर, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां मतदान के लिए 1854 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें से कटिहार विधानसभा में 292, कदवा विधानसभा में 285, बलरामपुर विधानसभा में 354, प्राणपुर विधानसभा में 331, मनिहारी विधानसभा में 306, बरारी विधानसभा में 286 केंद्र बनाए गए हैं.

कटिहार के चुनावी मैदान में 9 प्रत्याशी: बता दें कि इस बार भी एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ही मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से होगा. कटिहार लोकसभा सीट से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुलाल चंद्र गोस्वामी और तारिक अनवर के अलावा गोपाल महती, विष्णु सिंह, मरंग हंसदा, राजकुमार मंडल, बिंदु कुमारी, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

कम वोटिंग से NDA और महागठबंधन दोनों खेमे में बेचैनी, दूसरे चरण में बंपर वोटिंग के आसार, किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - lok sabha election 2024

बिहार में कांग्रेस ने उतारे तीन उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से मो. जावेद को टिकट - Congress Candidate List

देखें वीडियो

कटिहार: लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में बिहार के कटिहार में वोटिंग जारी है. विभिन्न बूथों पर मतदाता कतारबद्ध होकर वोटिंग में जुटे हैं. कटिहार में पूर्व राज्यसभा सदस्य और जेडीयू नेता अहमद अशफाक करीम और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया.

मतदान करने पहुंचे कई दिग्गज: इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने वृद्ध माता, पत्नी और बच्चों के साथ हरिशंकर नायक मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने कतार में खड़े होकर वोटिंग की. मतदान के बाद उन्होंने अपनी उंगली में लगे इंक को दिखाते हुए वोटिंग के बाद अपने उत्साह को जाहिर किया.

कटिहार के दोनों दावेदारों ने किया मतदान: वहीं पूर्व राज्यसभा सदस्य और कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक अहमद अशफाक करीम भी, अपनी पत्नी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और वोटिंग किया. वहीं जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने गृह पंचायत बलरामपुर विधानसभा के करीमगंज पहुंचकर वोटिंग किया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने कटिहार शहर के श्यामा संस्कृत विद्यालय में जाकर वोटिंग किया.

1854 बूथों पर मतदान: कटिहार लोकसभा सीट के कुल 18,33009 वोटर, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां मतदान के लिए 1854 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें से कटिहार विधानसभा में 292, कदवा विधानसभा में 285, बलरामपुर विधानसभा में 354, प्राणपुर विधानसभा में 331, मनिहारी विधानसभा में 306, बरारी विधानसभा में 286 केंद्र बनाए गए हैं.

कटिहार के चुनावी मैदान में 9 प्रत्याशी: बता दें कि इस बार भी एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ही मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से होगा. कटिहार लोकसभा सीट से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुलाल चंद्र गोस्वामी और तारिक अनवर के अलावा गोपाल महती, विष्णु सिंह, मरंग हंसदा, राजकुमार मंडल, बिंदु कुमारी, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

कम वोटिंग से NDA और महागठबंधन दोनों खेमे में बेचैनी, दूसरे चरण में बंपर वोटिंग के आसार, किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - lok sabha election 2024

बिहार में कांग्रेस ने उतारे तीन उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से मो. जावेद को टिकट - Congress Candidate List

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.