ETV Bharat / state

कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद में मतदान की तैयारी पूरी, 6 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Kanker Lok Sabha election

Kanker Lok Sabha Election बालोद जिले में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान दल बूथ पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान दल उत्साहित हैं.

KANKER LOK SABHA ELECTION
बालोद में मतदान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 2:29 PM IST

बालोद में मतदान

बालोद: जिले में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर बूथ पहुंच रहे हैं. गुरुवार को कलेक्टर ने मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर तरुणा साहू और उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी गुलाब भेंट कर महिला मतदानकर्मियों को मतदान के लिए शुभकामनाएं दी.

Kanker Lok Sabha election second phase
डिप्टी कलेक्टर ने मतदान दलों को दिया फूल

814 मतदान केंद्र में वोटर्स डालेंगे वोट: बालोद जिले की तीन विधानसभा संजारी बालोद, डौंडीलोहार और गुंडरदेही मेंं कुल 814 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन विधानसभा में 1-1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर सुविधा मिलेगी. तीनों विधानसभा में 5-5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Kanker Lok Sabha election second phase
26 अप्रैल चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

6 लाख 89 हजार मतदाता डालेंगे वोट: कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा के 689000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 26 अप्रैल सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. फोर्स की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है.वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इस दौरान मतदान दलों में भी काफी उत्साह नजर आया.

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई: एक तरफ मतदानकर्मी अपने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मतदानकर्मी हैं जिन्हें चुनाव कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. बालोद में प जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया है. निलंबित कर्मचारियों में ग्राम पीपरछेड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 मिलापसिंह रावटे, तहसीलदार कार्यालय डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड- 3 वीरेंद्र कुमार उइके, और ग्राम नारागांव के हाईस्कूल में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat

बालोद में मतदान

बालोद: जिले में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर बूथ पहुंच रहे हैं. गुरुवार को कलेक्टर ने मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर तरुणा साहू और उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी गुलाब भेंट कर महिला मतदानकर्मियों को मतदान के लिए शुभकामनाएं दी.

Kanker Lok Sabha election second phase
डिप्टी कलेक्टर ने मतदान दलों को दिया फूल

814 मतदान केंद्र में वोटर्स डालेंगे वोट: बालोद जिले की तीन विधानसभा संजारी बालोद, डौंडीलोहार और गुंडरदेही मेंं कुल 814 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन विधानसभा में 1-1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर सुविधा मिलेगी. तीनों विधानसभा में 5-5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Kanker Lok Sabha election second phase
26 अप्रैल चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

6 लाख 89 हजार मतदाता डालेंगे वोट: कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा के 689000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 26 अप्रैल सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. फोर्स की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है.वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इस दौरान मतदान दलों में भी काफी उत्साह नजर आया.

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई: एक तरफ मतदानकर्मी अपने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मतदानकर्मी हैं जिन्हें चुनाव कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. बालोद में प जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया है. निलंबित कर्मचारियों में ग्राम पीपरछेड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 मिलापसिंह रावटे, तहसीलदार कार्यालय डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड- 3 वीरेंद्र कुमार उइके, और ग्राम नारागांव के हाईस्कूल में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat
Last Updated : Apr 25, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.