बालोद: जिले में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर बूथ पहुंच रहे हैं. गुरुवार को कलेक्टर ने मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर तरुणा साहू और उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी गुलाब भेंट कर महिला मतदानकर्मियों को मतदान के लिए शुभकामनाएं दी.
814 मतदान केंद्र में वोटर्स डालेंगे वोट: बालोद जिले की तीन विधानसभा संजारी बालोद, डौंडीलोहार और गुंडरदेही मेंं कुल 814 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन विधानसभा में 1-1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर सुविधा मिलेगी. तीनों विधानसभा में 5-5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
6 लाख 89 हजार मतदाता डालेंगे वोट: कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा के 689000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 26 अप्रैल सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. फोर्स की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है.वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इस दौरान मतदान दलों में भी काफी उत्साह नजर आया.
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई: एक तरफ मतदानकर्मी अपने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मतदानकर्मी हैं जिन्हें चुनाव कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. बालोद में प जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया है. निलंबित कर्मचारियों में ग्राम पीपरछेड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 मिलापसिंह रावटे, तहसीलदार कार्यालय डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड- 3 वीरेंद्र कुमार उइके, और ग्राम नारागांव के हाईस्कूल में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर है.