गरियाबंद: नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमामोरा, ओढ़ में मतदान शुरू हो गया है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. यह घोर नक्सल क्षेत्र के साथ ही 1200 फीट ऊंची पहाड़ी पर बसे गांव हैं. दोनों मतदान केन्द्रों में 1 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं. सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय है.
नक्सल क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग: नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. खास बात यह है कि वोटिंग को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अलसुबह ही ग्रामीण अपना वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग: छत्तीसगढ़ में आज तीन सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. आज महासमुंद, राजनांदगांव के साथ ही कांकेर में भी वोटिंग हो रही है. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट है. पहले चरण के चुनाव में एकमात्र बस्तर सीट के लिए वोटिंग हुई थी.7 मई को तीसरे चरण के चुनाव के तहत बची सात सीटों पर वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत: छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राजनांदगांव- 14.59 प्रतिशत
कांकेर- 17.53 प्रतिशत
महासमुंद- 14.33 प्रतिशत