ETV Bharat / state

हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

VOTES COUNTING PREPARATIONS. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. जहां हजारीबाग में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, पिछले दो दिनों से ट्रेनिंग का दौर भी चल रहा है. रविवार को भी मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

votes-counting-preparations-on-june-4-in-hazaribagh
मतगणना केन्द्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 6:25 PM IST

हजारीबाग: 4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बाजार समिति में मतगणना का कार्य संपन्न होगा. वहीं, ब्रज गृह भी बाजार समिति में बनाया गया है. जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछले दो दिनों से ट्रेनिंग का दौर भी जारी है. रविवार को भी मतगणना में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

वहीं, मतगणना केंद्र में अनाधिकार प्रवेश वर्जित है. सभी कर्मियों की सुरक्षा जांचकर उन्हें मतगणना केंद्र तक जाने की इजाजत दी जा रही है. हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति परिसर बैरिकेडिंग, पंडाल और अन्य सुविधाओं का मुआयना किया. इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्तों में विधानसभावार साइन बोर्ड लगाने को कहा.

मतगणना कर्मियों के लिए खास सुविधा

मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा गया. उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा. उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मचारियों, जैसे मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग कर नियुक्ति पत्र और नाश्ते के बाद गणना स्थल पर जाएंगे. इसके अलावा मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की जांच की जा रही है.

काउंटिंग के दिन एजेंट व अन्य लोगों को मिलेगा खाना

वहीं, गर्मी को देखते हुए गणना कर्मचारियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की जा रही है. मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट व अन्य लोगों के लिए सशुल्क दाल-भात केंद्र का संचालन किया जाएगा. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि मतगणना कर्मचारियों और एजेंटों को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, लाइटर और तंबाकू उत्पादों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ना ले जाने वाले नियमों का पालन कराना सख्ती से कराया जाए. बता दें कि हजारीबाग में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्यासी मनीष जासवाल और कांग्रेस प्रत्यासी जय प्रकाश भाई पटेल के बीच देखा जा रहा है, जिसके नतीजे चार जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मतगणना के दौरान विजय जुलूस पर ड्रोन से होगी नजर, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने वाले नेताओं के लिए कठिन दौर शुरु, नतीजे आने तक बरतें विशेष सावधानी, मनोचिकित्सक के सुझाव का रखें ख्याल

हजारीबाग: 4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बाजार समिति में मतगणना का कार्य संपन्न होगा. वहीं, ब्रज गृह भी बाजार समिति में बनाया गया है. जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछले दो दिनों से ट्रेनिंग का दौर भी जारी है. रविवार को भी मतगणना में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

वहीं, मतगणना केंद्र में अनाधिकार प्रवेश वर्जित है. सभी कर्मियों की सुरक्षा जांचकर उन्हें मतगणना केंद्र तक जाने की इजाजत दी जा रही है. हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति परिसर बैरिकेडिंग, पंडाल और अन्य सुविधाओं का मुआयना किया. इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्तों में विधानसभावार साइन बोर्ड लगाने को कहा.

मतगणना कर्मियों के लिए खास सुविधा

मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा गया. उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा. उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मचारियों, जैसे मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग कर नियुक्ति पत्र और नाश्ते के बाद गणना स्थल पर जाएंगे. इसके अलावा मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की जांच की जा रही है.

काउंटिंग के दिन एजेंट व अन्य लोगों को मिलेगा खाना

वहीं, गर्मी को देखते हुए गणना कर्मचारियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की जा रही है. मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट व अन्य लोगों के लिए सशुल्क दाल-भात केंद्र का संचालन किया जाएगा. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि मतगणना कर्मचारियों और एजेंटों को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, लाइटर और तंबाकू उत्पादों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ना ले जाने वाले नियमों का पालन कराना सख्ती से कराया जाए. बता दें कि हजारीबाग में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्यासी मनीष जासवाल और कांग्रेस प्रत्यासी जय प्रकाश भाई पटेल के बीच देखा जा रहा है, जिसके नतीजे चार जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मतगणना के दौरान विजय जुलूस पर ड्रोन से होगी नजर, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने वाले नेताओं के लिए कठिन दौर शुरु, नतीजे आने तक बरतें विशेष सावधानी, मनोचिकित्सक के सुझाव का रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.