ETV Bharat / state

85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से डाला वोट, 167 कर्मचारियों पर FIR - Disabled cast their votes from home - DISABLED CAST THEIR VOTES FROM HOME

GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गाजियाबाद में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ उठाया और अपने मत का प्रयोग किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को होम वोटिंग करवाई गई. इस दौरान जिले में 285 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. होम वोटिंग के जरिए मतदान करने के बाद मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपने हिस्सेदारी होने पर खुशी जाहिर की. वहीं, आमजन से भी आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की.

बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा
बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा

20 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी मतदान प्रक्रिया

लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट प्रभारी ADM एल ए के नेतृत्व में गाजियाबाद लोक सभा क्षेत्र में 85+ और दिव्यांग मतदाताओं से पोलिंग पार्टियों द्वारा 18 अप्रैल तक कुल 480 मतदाताओं में से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के कुल 285 मतदाताओं के वोट डलवाए जा चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये मतदान प्रक्रिया 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी. 20 अप्रैल तक मतदान प्रक्रिया सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक जारी रहेगी.

प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित 167 कर्मचारियों पर FIR

आईटीएस कॉलेज में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चल रहे निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षिण के क्रम में 18 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कार्मिकों का दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 3216 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 26 पीठासीन अधिकारी, 23 मतदान अधिकारी प्रथम, 30 मतदान अधिकारी द्वितीय और 88 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 167 कार्मिक अनुपस्थित रहे.

प्रभारी कार्मिक निर्वाचन अभिनव गोपाल द्वारा सभी 167 अनुपस्थित कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल ने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट: AAP और BJP ने पूर्व पार्षदों को 'चुनावी रण' में उतारा, जानें पूरा गणित

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को होम वोटिंग करवाई गई. इस दौरान जिले में 285 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. होम वोटिंग के जरिए मतदान करने के बाद मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपने हिस्सेदारी होने पर खुशी जाहिर की. वहीं, आमजन से भी आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की.

बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा
बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा

20 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी मतदान प्रक्रिया

लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट प्रभारी ADM एल ए के नेतृत्व में गाजियाबाद लोक सभा क्षेत्र में 85+ और दिव्यांग मतदाताओं से पोलिंग पार्टियों द्वारा 18 अप्रैल तक कुल 480 मतदाताओं में से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के कुल 285 मतदाताओं के वोट डलवाए जा चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये मतदान प्रक्रिया 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी. 20 अप्रैल तक मतदान प्रक्रिया सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक जारी रहेगी.

प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित 167 कर्मचारियों पर FIR

आईटीएस कॉलेज में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चल रहे निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षिण के क्रम में 18 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कार्मिकों का दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 3216 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 26 पीठासीन अधिकारी, 23 मतदान अधिकारी प्रथम, 30 मतदान अधिकारी द्वितीय और 88 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 167 कार्मिक अनुपस्थित रहे.

प्रभारी कार्मिक निर्वाचन अभिनव गोपाल द्वारा सभी 167 अनुपस्थित कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल ने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट: AAP और BJP ने पूर्व पार्षदों को 'चुनावी रण' में उतारा, जानें पूरा गणित

Last Updated : Apr 19, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.