ETV Bharat / state

झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

Voter list published in Jharkhand.झारखंड में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. खासकर युवा मतदाताओं की तदाद बढ़ी है. वोटरों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 2024 के लिए नए मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-January-2024/jh-ran-02-chunaw-ayog-7209874_22012024175026_2201f_1705926026_954.jpg
Voter List Published In Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 7:12 PM IST

रांची: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड के 21 लाख, 67 हजार, 270 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे. ये वो मतदाता हैं जो 18 से 22 आयु वर्ग के हैं. जिनका नाम पहली बार भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची में शामिल हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 2024 के नए मतदाता सूची को प्रकाशित करते हुए कहा कि राज्य में 5.1.2023 को प्रकाशित मतदाता सूची की तुलना में आज 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में 3.49% की वृद्धि दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़, 53 लाख, 86152 हो गई है, जबकि 5 जनवरी 2023 को राज्य में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़, 45 लाख, 29 हजार, 841 थी. 18 से 22 आयु वर्ग के नए मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या है. आंकड़ों के मुताबिक 18 से 22 वर्ष के पुरुष मतदाता 10 लाख, 64 हजार, 283 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख, 02 हजार, 903 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 85 है.

मतदाता सूची से हटे 6,55,375 मतदाताओं के नामः मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान राज्य में पुरुष और महिला मतदाताओं के कुल 9 लाख, 81 हजार, 690 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे आयोग के पास मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कुल 6 लाख, 55 हजार, 375 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में 3 लाख 37 हजार 423 मृत हैं, एक लाख 20 हजार 269 दूसरे जगह हैं और एक लाख 97 हजार 683 दो जगह मतदाता सूची में नाम होने की वजह से विलोपित किए गए हैं.

मतदान केंद्रों की बढ़ी संख्या, अब 29,521 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंगः राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. 57 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह से पुनरीक्षण के बाद राज्य में 29521 मतदान केंद्रों पर अब वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार कुछ विधानसभा में नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या के आधार पर विलोपित भी किया गया है.

रांची: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड के 21 लाख, 67 हजार, 270 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे. ये वो मतदाता हैं जो 18 से 22 आयु वर्ग के हैं. जिनका नाम पहली बार भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची में शामिल हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 2024 के नए मतदाता सूची को प्रकाशित करते हुए कहा कि राज्य में 5.1.2023 को प्रकाशित मतदाता सूची की तुलना में आज 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में 3.49% की वृद्धि दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़, 53 लाख, 86152 हो गई है, जबकि 5 जनवरी 2023 को राज्य में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़, 45 लाख, 29 हजार, 841 थी. 18 से 22 आयु वर्ग के नए मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या है. आंकड़ों के मुताबिक 18 से 22 वर्ष के पुरुष मतदाता 10 लाख, 64 हजार, 283 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख, 02 हजार, 903 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 85 है.

मतदाता सूची से हटे 6,55,375 मतदाताओं के नामः मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान राज्य में पुरुष और महिला मतदाताओं के कुल 9 लाख, 81 हजार, 690 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे आयोग के पास मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कुल 6 लाख, 55 हजार, 375 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों में 3 लाख 37 हजार 423 मृत हैं, एक लाख 20 हजार 269 दूसरे जगह हैं और एक लाख 97 हजार 683 दो जगह मतदाता सूची में नाम होने की वजह से विलोपित किए गए हैं.

मतदान केंद्रों की बढ़ी संख्या, अब 29,521 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंगः राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. 57 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह से पुनरीक्षण के बाद राज्य में 29521 मतदान केंद्रों पर अब वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार कुछ विधानसभा में नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या के आधार पर विलोपित भी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

निकाय चुनाव को लेकर महागठबंधन में रार! राजद ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव को पिछड़ा समाज के साथ बताया धोखा

सीट बंटवारे को लेकर इंडिया ब्लॉक में फंसा पेंच, राजद के बाद जेएमएम के रुख से कांग्रेस की बढ़ी परेशानी

मिशन मोड में बीजेपी: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पीएम करेंगे संबोधित, कार्यक्रम की तैयारी में जुटी बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.