नई दिल्ली: गाजियाबाद में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अमला हर तरह की कवायद में जुटा है. अब इस काम के लिए शहर में दौड़ रही कचरा गाड़ियों का भी उपयोग किया जा रहा है. मतदान करने को लेकर गाना बनाया गया है. अब यह गाना लगातार कचरा गाडियों के माध्यम से शहर की गली-गली में गूंज रहा है. अब सभी वाहनों पर मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बैनर भी लगाए जा रहे हैं.
कचरा गाड़ियां घर-घर पहुंचकर कचरा इकट्ठा करने प्रतिदिन जाती है. हर घर से लोग अपना कचरा इसमें डालते हैं. पहले यह गाड़ियां स्वच्छता का संदेश देती थी. अब प्रेरक गीतों के माध्यम से लोगों को उनके वोट की कीमत बताई जा रही है. ऑटो टिप्पर पर चल रहे मूल्यवान है वोट तुम्हारा, इसकी किमत पहचानों... गीत नागरिकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में प्रशासन द्वारा जिले में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी कार्य योजना तैयार की गई है.
गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान: जिले में जो कूड़ा उठाने वाले गाड़ियां सुबह लोगों के मोहल्ले में जाती हैं. पहले उनपर शहर और देश को स्वच्छ बनाने का आडियो संदेश चलता था. लेकिन अब इनसपर 26 अप्रैल को वोट डालने जरूर जाएं का संदेश दिया जा रहा है. गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होंगे. इसके साथ ही वोट का महत्व बताया जा रहा है. गाजियाबाद में इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 29,01,235 हैं.
यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल और AAP नेताओं पर कसा तंज, कहा- उपवास से पश्चाताप नहीं होने वाला
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने घर घर के कूड़ा उठाने का काम नेचर ग्रीन नाम की संस्था को दिया है. इसके महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्राशसन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत हमने अपनी सभी गाड़ियों में मतदाताओं को जागरूक करने का आडियो संदेश प्रसारित कर रहे हैं. जिसमें लोगों से 26 अप्रैल को मतदान डालने अवश्य जाएं की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बसपा ने न कभी पूंजीवादी पैसे से चुनाव लड़ा है और ना आगे लड़ेगी- आकाश आनंद