कवर्धा : आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन ने कमर कसी है.स्वीप प्रोग्राम के तहत कवर्धा जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में जिले के स्वामी करपात्री इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
बैगा नृत्य के जरिए मतदान का संदेश : कार्यक्रम की शुरुआत बैगा नृत्य से की गई.आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करके मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम कलाकारों ने किया.इस दौरान विशाल मानव श्रृंखला बनाकर भारत का मानचित्र भी बनाया गया.इसके बाद रंगोली और चेस प्रतियोगिता करवाई गई.साथ ही दिव्यांगों ने स्कूटी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया.
बच्चों से लेकर सरकारी कर्मचारी अभियान में ले रहे हिस्सा : इस दौरान कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में लगातार स्वीप एक्टिविटी जारी है. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसलिए लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है. गांव-गांव प्रशासन की टीम जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रही हैं.
''स्वीप कार्यक्रम के जरिए लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही जा रही है. इस दौरान बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता और चेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था. जिसमें बहुत सारे बच्चे शामिल हुए. इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.'' जनमेजय महोबे, कलेक्टर
आपको बता दें कि स्वीप कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी अभिषेक पल्लव, डीएफओ शशिकुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.