ETV Bharat / state

विश्व रक्तदाता दिवस: स्वैच्छिक रक्तदाता होंगे सम्मानित, झारखंड में हर साल 50 हजार यूनिट ब्लड की कमी, रक्तदान को बढ़ावा देने की जरूरत - World Blood Donor Day - WORLD BLOOD DONOR DAY

VOLUNTARY BLOOD DONORS. विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर वैसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया है.

Voluntary blood donors will be honored on the occasion of World Blood Donor Day
रक्तदान करते लोग (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 7:58 AM IST

रांची: स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आज (14 जून) दुनिया भर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस का थीम रखा गया है 'दान का जश्न मनाने के 20 साल...रक्तदाताओं का धन्यवाद!. विश्व रक्तदाता दिवस पर इस वर्ष दुनिया भर के वैसे रक्तवीरों को सम्मानित किया जाएगा जो रक्तदान कर मानव कल्याण के प्रहरी बने हैं.

झारखंड में भी वैसे रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने रक्तदान को महादान समझ कर जरूरतमंदों की जान बचाई. इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य दुनिया के स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए रक्तदान करने वालों को पहचानना और उनका सम्मान करना है. युवाओं में रक्तदान को लेकर बढ़ावा देना और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करना है.

राज्य के ब्लड बैंकों पर नजर रखने वाली संस्था झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (JSACS) के अनुसार राज्य में पहली बार पिछले वित्तीय वर्ष में रक्तदान का आंकड़ा 3.51 लाख के पार पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार राज्य में पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में 3 लाख 51 हजार 530 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. यह वर्ष 2022-23 की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा और वर्ष 2021-22 से लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड के अनुसार किसी राज्य या देश की कुल आबादी को 01% खून की जरूरत पड़ती है.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की आबादी सवा तीन करोड़ से अधिक है. 2021 में होने वाली जनगणना अभी तक नहीं हुई है लेकिन
राष्ट्रीय आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई 2024 तक झारखंड की जनसंख्या 4 करोड़ 1 लाख 29,000 होने का अनुमान है. ऐसे में राज्य के हर जरूरतमंद को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके, इसके लिए 4 लाख यूनिट ब्लड की जरूरत होगी, जबकि पिछले वर्ष की उपलब्धता 3.5 लाख ही रही है.

झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने में 28127 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ, जो पिछले वर्ष अप्रैल महीने में हुए 28844 यूनिट संग्रह से कम था. इस कमी को दूर करने के लिए मई महीने में 33400 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 5207 यूनिट अधिक है.

वित्तीय वर्ष रक्त संग्रह (यूनिट)
2020-21 218154
2021-22 257878
2022-23 320294
2023-24 351530
2024-25 (अप्रैल-मई तक )61527

विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 55 से अधिक संस्थानों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

रक्तदान के लिए साहिबगंज के प्रशांत शेखर को भारत सरकार ने किया सम्मानित, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

झारखंड हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर रक्तदान का शिविर, युवाओं ने किया रक्तदान

रांची: स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आज (14 जून) दुनिया भर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस का थीम रखा गया है 'दान का जश्न मनाने के 20 साल...रक्तदाताओं का धन्यवाद!. विश्व रक्तदाता दिवस पर इस वर्ष दुनिया भर के वैसे रक्तवीरों को सम्मानित किया जाएगा जो रक्तदान कर मानव कल्याण के प्रहरी बने हैं.

झारखंड में भी वैसे रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने रक्तदान को महादान समझ कर जरूरतमंदों की जान बचाई. इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य दुनिया के स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए रक्तदान करने वालों को पहचानना और उनका सम्मान करना है. युवाओं में रक्तदान को लेकर बढ़ावा देना और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करना है.

राज्य के ब्लड बैंकों पर नजर रखने वाली संस्था झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (JSACS) के अनुसार राज्य में पहली बार पिछले वित्तीय वर्ष में रक्तदान का आंकड़ा 3.51 लाख के पार पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार राज्य में पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में 3 लाख 51 हजार 530 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. यह वर्ष 2022-23 की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा और वर्ष 2021-22 से लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड के अनुसार किसी राज्य या देश की कुल आबादी को 01% खून की जरूरत पड़ती है.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की आबादी सवा तीन करोड़ से अधिक है. 2021 में होने वाली जनगणना अभी तक नहीं हुई है लेकिन
राष्ट्रीय आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई 2024 तक झारखंड की जनसंख्या 4 करोड़ 1 लाख 29,000 होने का अनुमान है. ऐसे में राज्य के हर जरूरतमंद को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके, इसके लिए 4 लाख यूनिट ब्लड की जरूरत होगी, जबकि पिछले वर्ष की उपलब्धता 3.5 लाख ही रही है.

झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने में 28127 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ, जो पिछले वर्ष अप्रैल महीने में हुए 28844 यूनिट संग्रह से कम था. इस कमी को दूर करने के लिए मई महीने में 33400 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 5207 यूनिट अधिक है.

वित्तीय वर्ष रक्त संग्रह (यूनिट)
2020-21 218154
2021-22 257878
2022-23 320294
2023-24 351530
2024-25 (अप्रैल-मई तक )61527

विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 55 से अधिक संस्थानों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

रक्तदान के लिए साहिबगंज के प्रशांत शेखर को भारत सरकार ने किया सम्मानित, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

झारखंड हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर रक्तदान का शिविर, युवाओं ने किया रक्तदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.