गिरिडीहः वोट दें, सब अपना वोट दें, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दें, जो विकास के काम करेंगे वोट उसी के नाम करेंगे, वोट हमारा है अधिकार कभी ना करें इसे बेकार, चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेवारी जाति पर ना धर्म पर बटन दबेगा कर्म पे.
इन शब्दों को सुर में पिरोकर स्पेशल बच्चों ने लोगों से मतदान करने की अपील अपनी मधुर आवाज के साथ सुरीले अंदाज में की है. अजीडीह नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह गीत गाया है. बड़ी बात है कि गीत गाने वाले बच्चों के अलावा वाद्य यंत्र बजाने वाले बच्चे भी दुनिया को देख नहीं सकते.
इन बच्चों ने भले ही दुनिया नहीं देखी हो लेकिन काफी कुछ महसूस किया है और इन्हें पता है कि वोट देने से ही समाज का विकास हो सकता है. यही कारण है कि बच्चे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में उत्साहित होकर शामिल हुए.
गिरिडीह की सभी 6 विधानसभा सीटों में 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान का प्रतिशत बेहतर रहे. इसे लेकर गिरिडीह के जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से अभियान चल रहा है. डीसी का कहना है मतदाताओं को जागरूक किया गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
डीसी ने कहा कि मतदान के दिन पूरी व्यवस्था है किसी भी मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है. लोग घरों से निकले और मतदान करें. मतदान के दिन पूरे जिले में पेड हॉली-डे रहेगा. सरकारी महकमा हो या निजी प्रतिष्ठान सभी जगह पर काम करने वाले लोगों को पेड हॉली-डे देने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतदान को लेकर प्रशासन तैयार, डीसी ने कहा- मजबूत लोकतंत्र के लिए भागीदार बने वोटर
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश, रैली, ताशा बैंड, नुक्कड़ नाटक, छऊ नृत्य के माध्यम से किया जागरूक
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिखे हुए गाने पर झूम रहे हैं नये वोटर्स!