रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद गृह प्रवेश किया. उन्होंने इस मौके पर दावा किया कि प्रदेश की 18 लाख आवास आवंटित करने के बाद मैंने गृह प्रवेश किया है. सीएम साय ने कहा कि हमारी पार्टी ने पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख आवास देने का वादा किया था. जिसे हमने पूरा किया. साय सरकार के तीन महीने पूरे होने के बाद रायपुर में विष्णुदेव साय ने सीएम आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन मौजूद रहे. साधु संतों को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में मीसाबंदियों और महिलाओं को भी निमंत्रण दिया गया था.
"हमारी सरकार ने किसानों को धान का बोनस दिया. 18 लाख पीएम आवास को स्वीकृति दी. इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को राशि का वितरण किया गया. तेंदुपत्ता की दर को बढ़ाया. रमन सरकार के दौरान संचालित योजनाएं जो कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी हम उसे फिर से शुरू करने का काम कर रहे हैं": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
"मैंने कहा था जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम 18 लाख पीएम आवास योजना का आवास देंगे और उसके बाद ही गृह प्रवेश करेंगे. हमने सरकार बनते ही यह वादा पूरा किया है और उसके बाद आज मैं गृह प्रवेश कर रहा हूं": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
किरण सिंहदेव ने की साय सरकार की तारीफ: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने साय सरकार की तारीफ की है. किरण सिंहदेव ने मोदी की गारंटी को प्रदेश में लगातार पूरे करने की बात कही है.