रायपुर: रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. कालों के काल महाकाल के दर्शनों के बाद सीएम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले. मुलाकात के दौरान सीएम विष्णु देव साय की पत्नी भी उनके साथ रहीं. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा ''ये मुलाकात काफी सारगर्भित रही. उज्जैन सांसद से भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. महाकाल के दर्शन कर मन धन्य हो गया''.
महाकाल का चित्र किया गया भेंट: उज्जैन दौरे पर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय को बाबा महाकाल की तस्वीर भी भेंट की गई. सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन के दिन उज्जैन में महाकाल के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है. सीएम विष्णु देव साय ने मोहन यादव से मुलाकात के दौरान उनको रक्षाबंधन पर्व और सावन सोमवार की बधाई दी.
'' बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सपरिवार आत्मीय मुलाकात कर रक्षाबंधन और सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं दी. मुलाकात के दौरान दोनों प्रदेशों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई. इस अवसर पर उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे.'' - विष्णु देव साय, सीएम
'छत्तीसगढ़ के साथ हैं हमारे मजबूत रिश्ते': मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कहा कि'' बाबा महाकाल के वैभव से हमारे देश और प्रदेश का वैभव बढ़ता रहे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के रिश्ते छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सदा से ही अटूट रहे हैं. दोनों राज्यों का विकास में विकास बाबा महाकाल की कृपा से होती रही.''