रायपुर: जशपुर के अपने पैतृक घर पर होली मनाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर लौट आए हैं. रायपुर आते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरी तरह से चुनावी मूड में नजर आए. सीएम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर दर्ज करेंगे. पार्टी लगातार अपना काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही हम लोकसभा की तैयारियों में जुट गए. रायपुर से लेकर बस्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
कवासी लखमा पर सीएम का निशाना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कवासी लखमा का पैसे बांटते हुए वीडियो हमने भी देखा है. वीडियो कब है ये नहीं मालूम लेकिन इतना जरूर है कि वो पैसे बांट रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी रायपुर में कवासी लखमा पर बयान देते हुए कहा कि ये कांग्रेस की परंपरा रही है. चुनाव के वक्त वो लालच और लोभ देकर लोगों को अपनी ओर करने की कोशिश करते हैं.
'हमारे मंडल अध्यक्ष ने पिलाया था दीपक बैज को पानी': बीते दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि कांग्रेस बस्तर की सीट जीतेगी. बीजेपी को बस्तर में हराने का दावा भी दीपक बैज ने किया था. सीएम ने दीपक बैज को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस गलतफहमी में जी रही है. बीजेपी बस्तर में पूरी तरह से मजबूत है. सीएम ने कहा कि बैज जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारे मंडल अध्यक्ष ने उनको चुनाव में पानी पिलाया था.
'कांग्रेस में चल रहा टिकट वापसी का दौर': सीएम ने कांग्रेस के वर्तमान हालात पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस में टिकट वापसी का अभियान चल रहा है. कांग्रेस में जिसको भी टिकट दिया जा रहा है वो टिकट लौटा रहा है. सबको पता है कि हारने से अच्छा है चुनाव मत लड़ो.
महेश कश्यप के नामांकन में होंगे कल शामिल: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कल बीजेपी की टीम बस्तर पहुंचेगी. बस्तर सीट से कल महेश कश्यप अंतिम दौर का नामांकन दाखिल करने वाले हैं. मंगलवार को महेश कश्यप ने नामांकन की पहली प्रति दाखिल कर दी है.